अगरतला : कुवैत की जेलों में बंद 136 लोगों सहित कुल 241 भारतीयों की जल्द वापसी होगी. त्रिपुरा के कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने बताया कि राज्य के 105 अन्य लोग बांग्लादेश में फंसे हुए हैं.
रतन लाल नाथ ने पत्रकारों से कहा कि असम और त्रिपुरा के 136 लोग इस समय कुवैत में विभिन्न कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में जेल में हैं और उन्हें जल्द वापस लाया जाएगा. वे 27 मई और चार जून को विशेष विमान से गुवाहटी पहुंचेंगे.
उन्होंने कहा कि कुवैत सरकार ने आधिकारिक रूप से मामले की जानकारी दी है, लेकिन उन्हें कारावास में रखने के कारणों की जानकारी नहीं है.
पढ़ें-दो महीने बाद घरेलू विमान सेवा फिर से शुरू, पृथकवास को लेकर नियमों में भ्रम की स्थिति
नाथ ने कहा, 'हमने कुवैत के प्रशासन से त्रिपुरा के लोगों को यहीं पहुंचाने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने सूचित किया कि विमान केवल एक हवाई अड्डे पर उतरेगा.
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में फंसे राज्य के 105 लोग 28 मई को अगरतला- अखउरा एकीकृत जांच चौकी के जरिए त्रिपुरा लौटेंगे.