नई दिल्ली : कोरोना वायरस के नए मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना रोगियों का हर रोज एक नया रिकॉर्ड भी बन रहा है. अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1,295 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कोरोना से मरने वाले 57 लोगों का नया आंकड़ा भी जारी किया है. दिल्ली सरकार ने अपनी आधिकारिक बुलेटिन में कहा, "दिल्ली में अब तक कोरोना से 473 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना की चपेट में आए रोगियों की कुल संख्या 19,844 हो गई है.
उप राज्यपाल ने दिए दिशानिर्देश
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के प्रसार पर काबू के लिए निषिद्ध क्षेत्रों में सख्त उपाय जारी रखे जाएं. अनिल बैजल ने राजधानी में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उठाये जा रहे कदमों की समीक्षा के लिए दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव और अन्य शीर्ष अधिकारियों और निगम आयुक्तों के साथ बैठक की. उन्होंने पिछले महीने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया था कि उनके इलाकों में वायरस को फैलने से रोकने के लिए ‘सूक्ष्म-निषिद्ध क्षेत्र रणनीति’ लागू की जाए. इस योजना के तहत संक्रमण के मामले वाले छोटे क्षेत्रों को चिह्नित कर उन्हें निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया जाता है.
पढ़े:उत्तर प्रदेश : लॉकडाउन-5 की गाइडलाइन जारी, रात नौ बजे तक खुलेंगे बाजार
एक दिन में 13 मौतें
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में संक्रमण के 1,295 नए मामले सामने आए. पहले की बात करें, तो बीते तीन दिनों में क्रमशः 1,024, 1,106 और 1,163 नए मामले सामने आए. एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ कोरोना के कारण दिल्ली में लगातार मौत हो रही है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है, वहीं 44 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें मौत पहले हो चुकी थी, लेकिन डेथ समरी कल सामने आई. इस तरह से एक दिन में ही कोरोना से हुई मौत के 57 मामले रिकॉर्ड हुए और इस बढ़ोतरी से दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 473 हो गई है.
अब तक 8,478 लोग स्वस्थ
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और लगातार हो रही मौतों से इतर बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में कोरोना से 416 लोग ठीक हुए और इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 8,478 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
10893 एक्टिव मरीज
दिल्ली में अब कोरोना के कुल 10,893 एक्टिव मरीज हैं. कोरोना के इन एक्टिव मरीजों में 208 अभी आईसीयू में हैं, वहीं 43 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो दिल्ली में बीते दिन 6,045 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं, वहीं अब तक कुल 2,12,784 टेस्ट हो चुके हैं.