हैदराबाद : कोरोना संकट के बीच तेलंगाना सरकार ने 10वीं कक्षा के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला किया है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि 10वीं कक्षा के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा क्योंकि राज्य में कोरोना वायरस के फैलने के कारण परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं होगा.
बता दें कि शनिवार को तेलंगाना के शिक्षा मंत्री सबिता इन्द्ररेड्डी ने राज्यभर में शेष एसएससी सार्वजनिक परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की थी.
पढ़ें - तेलंगाना में 10वीं की परीक्षाएं स्थगित, सोमवार से होनी थीं शुरू
इससे पहले उच्च न्यायालय ने सरकार को आठ जून से ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम सीमा को छोड़कर दसवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया था.