ETV Bharat / bharat

बिहार और झारखंड में वज्रपात का कहर, अब तक 108 लोगों की मौत

बिहार और झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के सुझावों का अनुपालन करें.

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 2:15 PM IST

आकाशीय बिजली
आकाशीय बिजली

पटना/रांची : बिहार और झारखंड में कई जिलों में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई है. इस दौरान दोनों राज्यों में वज्रपात का भी कहर देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक, बिहार में बिजली गिरने से अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड के पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है.

मौसम विभाग ने जारी की 18 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी

मौसम विभाग ने बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, गया, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, जमुई बांका, भागलपुर और कटिहार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 72 घंटों तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है और लोगों से सचेत रहने को कहा गया है. प्रशासन ने भी लोगों से घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की है.

झारखंड में वज्रपात से तीन लोगों की मौत

पलामू जिले के छत्तरपुर-नौडीहा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से कोहराम मचा गया है. छत्तरपुर थाना क्षेत्र में वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में 6 मवेशियों और तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. इन घटनाओं में पांच लोग झुलस गए.

पढ़ें- बिहार और उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 108 लोगों की मौत

सभी घायलों को नौडीहा बाजार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से दो लोगों को गंभीर देखते हुए छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. रास्ते में ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा के बाद मेदिनीनगर भेज दिया गया है.

गुरुवार को हुई थी 83 लोगों की मौत
इससे पहले बिहार में अलग-अलग जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से 83 लोगों की मौत की खबर आई थी. राज्य के आपादा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि गुरुवार को राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में वज्रपात की चपेट में आने से 83 लोगों की मौत हुई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात की घटनाओं पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को गुरुवार को ही अनुदान की राशि देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि जल्द पहुंचाए- तेजस्वी
इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सरकार से अपील की कि पीड़ित परिवारों और आश्रितों तक उपयुक्त अनुग्रह राशि यथाशीघ्र पहुंचाई जाए. वज्रपात की घटनाओं पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी शोक व्यक्त किया.

पटना/रांची : बिहार और झारखंड में कई जिलों में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई है. इस दौरान दोनों राज्यों में वज्रपात का भी कहर देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक, बिहार में बिजली गिरने से अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड के पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है.

मौसम विभाग ने जारी की 18 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी

मौसम विभाग ने बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, गया, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, जमुई बांका, भागलपुर और कटिहार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 72 घंटों तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है और लोगों से सचेत रहने को कहा गया है. प्रशासन ने भी लोगों से घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की है.

झारखंड में वज्रपात से तीन लोगों की मौत

पलामू जिले के छत्तरपुर-नौडीहा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से कोहराम मचा गया है. छत्तरपुर थाना क्षेत्र में वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में 6 मवेशियों और तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. इन घटनाओं में पांच लोग झुलस गए.

पढ़ें- बिहार और उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 108 लोगों की मौत

सभी घायलों को नौडीहा बाजार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से दो लोगों को गंभीर देखते हुए छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. रास्ते में ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा के बाद मेदिनीनगर भेज दिया गया है.

गुरुवार को हुई थी 83 लोगों की मौत
इससे पहले बिहार में अलग-अलग जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से 83 लोगों की मौत की खबर आई थी. राज्य के आपादा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि गुरुवार को राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में वज्रपात की चपेट में आने से 83 लोगों की मौत हुई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात की घटनाओं पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को गुरुवार को ही अनुदान की राशि देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि जल्द पहुंचाए- तेजस्वी
इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सरकार से अपील की कि पीड़ित परिवारों और आश्रितों तक उपयुक्त अनुग्रह राशि यथाशीघ्र पहुंचाई जाए. वज्रपात की घटनाओं पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी शोक व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.