ETV Bharat / bharat

इस उम्र में भी महिला का आसानी से हुआ ऑपरेशन, थी गाल ब्लैडर में समस्या - 102 years old lady got surged for gall bladder stone

आंध्रा प्रदेश के विजयवाड़ा में एक 102 वर्षीय वृद्ध महिला के गाल ब्लैडर स्टोन का सफल ऑपरेशन किया गया है. इस उम्र में सफल ऑपरेशन को बड़ी उपलब्धी माना जा रहा है.

ऑपरेशन के बाद 102 साल की वृद्धा
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:00 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 3:21 PM IST

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक वृद्ध महिला का रमेश हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया. महिला की उम्र 102 साल है और उन्हे गालब्लैडर में पथरी की समस्या थी.

मरीज के गालब्लैडर में पथरी पाई गई, जो आकार में काफी बड़ी थी. इतना ही नहीं महिला मरीज की उम्र भी एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा थी, जिसके चलते ऑपरेशन और भी कठिन माना जा रहा था.

इस दौरान तीन वरिष्ठ डॉक्टर और कई अन्य जूनियर डॉक्टरों की टीम ने बड़ी सावधानी से उनका ऑपरेशन किया.

बुजुर्ग महिला के गालब्लैडर का किया सफल ऑपरेशन.

पढ़ें-भारतीय सेना के 'हिम विजय' से घबराया चीन, अरुणाचल युद्धाभ्यास का किया विरोध

102 वर्षीय वृद्ध महिला के सफल आपरेशन के बाद रमेश अस्पताल के डॉ. एमसी दास ने कहा, 'यह ऑपरेशन एक बहुत बड़ी सफलता है. बुजुर्ग लोगों के ऐसे ऑपरेशन की सफलता की बहुत कम उम्मीद होती है.

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक वृद्ध महिला का रमेश हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया. महिला की उम्र 102 साल है और उन्हे गालब्लैडर में पथरी की समस्या थी.

मरीज के गालब्लैडर में पथरी पाई गई, जो आकार में काफी बड़ी थी. इतना ही नहीं महिला मरीज की उम्र भी एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा थी, जिसके चलते ऑपरेशन और भी कठिन माना जा रहा था.

इस दौरान तीन वरिष्ठ डॉक्टर और कई अन्य जूनियर डॉक्टरों की टीम ने बड़ी सावधानी से उनका ऑपरेशन किया.

बुजुर्ग महिला के गालब्लैडर का किया सफल ऑपरेशन.

पढ़ें-भारतीय सेना के 'हिम विजय' से घबराया चीन, अरुणाचल युद्धाभ्यास का किया विरोध

102 वर्षीय वृद्ध महिला के सफल आपरेशन के बाद रमेश अस्पताल के डॉ. एमसी दास ने कहा, 'यह ऑपरेशन एक बहुत बड़ी सफलता है. बुजुर्ग लोगों के ऐसे ऑपरेशन की सफलता की बहुत कम उम्मीद होती है.

Intro:Body:



 A  elderly woman from Vijayawada successfully underwent surgery at Ramesh Hospitals. She is an old women ageing 102 years suffering from gall bladder issues. Her gal bladder 's got  stones which are enormous in size  dangeorous enough .so not only this her age is  also a challenging issue. Experienced doctors DR.. prakasam,DR. gadde rammohanarao, DR. pavuluril srinivas and other team members   treated old lady with atmost care. This treatment turned out to be a grand success which is considered to be very rare in case of elderly persons said DR. m.c. das , ramesh hospitals.


Conclusion:
Last Updated : Oct 6, 2019, 3:21 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.