विजयवाड़ा: विजयवाड़ा के बाहरी इलाके में शुक्रवार रात कोथुर ताडेपल्ली गांव में स्थित गौशाला में चारा खाने के बाद लगभग 100 गायों की मौत हो गई. वहीं कई गाएं जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं.
विजयवाड़ा गौ समृद्धि समिति द्वारा गौशाला का संचालन किया जाता है. विशैले चारे को गायों के मौत की वजह बताया जा रहा है. समिति के सदस्य गायों की सामूहिक मौतों को साजिश बता रहें हैं.
गौशाला के महासचिव साहू ने घटना के बारे में शनिवार तड़के दो टाउन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पढ़ें: सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस की नई अंतरिम अध्यक्ष
टू टाउन सर्कल इंस्पेक्टर मो.उमर.ने बताया, 'पुलिस ने शेड में गायों के चारे और पानी के नमूने एकत्र किए हैैं. हम आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं.'
साहू ने बताया की, 'गौशाला में लगभग 1,450 गायें हैं. पशुचिकित्सक श्रीधर ने घटनास्थल का दौरा किया, और मृत गायों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी पशु चिकित्सा अस्पताल में भेजा गया है.'
इससे पहले गौशाला में 24 गायों की मौत फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई थी. एक जांच जारी है.