ETV Bharat / bharat

Bharat Jodo Yatra: 19 जनवरी को जम्मू कश्मीर पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, राहुल की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी - राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आगामी 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में दाखिल होगी. लेकिन अब राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया गया है. एजेंसियों ने उन्हें कुछ जगहों पर पैदल न चलने की सलाह दी है.

Bharat Jodo Yatra of Congress Party
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 10:54 PM IST

नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा कुछ ही दिनों में जम्मू-कश्मीर पहुंचने वाली है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी को यहां खतरा हो सकता है. इसी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को कुछ जगहों पर पैदल नहीं चलने की सलाह दी है. वहीं सीआरपीएफ ने भी उनकी सुरक्षा को लेकर समीक्षा की है.

राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में दाखिल होगी और 30 जनवरी को एक विशाल रैली के साथ संपन्न होगी. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 19 जनवरी को पंजाब-जम्मू सीमा पर लखनपुर पहुंचेंगे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि राहुल गांधी को सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में कुछ जगहों पर पैदल नहीं चलने की सलाह दी है.

एक अधिकारिक सूत्र ने बताया कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एक विस्तृत योजना बनाई गई है और उन्हें यह भी सलाह दी गई है कि कुछ जगहों पर पैदल यात्रा ना करें. पैदल यात्रा के बदले वो कार से यात्रा करें. वहीं दूसरी तरफ एजेंसियां राहुल की सुरक्षा की समीक्षा कर रहीं हैं, जिसमें रात के उनके पड़ावों के बारे में दिए गए विवरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

वहीं सीआरपीएफ के डीजी एसएल थाउसेन ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जिन लोगों को जेड प्लस सुरक्षा कवर दिया गया है, उनकी सुरक्षा करना राज्य की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी पर्याप्त व्यवस्था की है. बता दें कि राहुल गांधी को केंद्र की जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है और सीआरपीएफ उन्हें कवर देती है.

वहीं जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पंजाब से जम्मू में प्रवेश करेगी और हम सुरक्षा के सभी संभव इंतजाम करेंगे. वहीं मंगलवार को भी राहुल गांधी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली, जब पंजाब के होशियारपुर के दसूहा में एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया और राहुल गांधी के गले लग गया. हालांकि कांग्रेस का कहना है कि ये कोई सुरक्षा में चूक नहीं थी.

पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी ने गुलाम नबी आजाद पर किया प्रहार, कहा- डीएपी गायब हो रही पार्टी

गौरतलब है कांग्रेस ने दिसंबर के महीने में यात्रा के दौरान राहुल की सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई थी और गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था. इसके जवाब में सीआरपीएफ ने कहा था की राहुल की तरफ से खुद सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया. 100 से ज्यादा बार राहुल गांधी ने सुरक्षा नियमों का उलंघन किया है.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा कुछ ही दिनों में जम्मू-कश्मीर पहुंचने वाली है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी को यहां खतरा हो सकता है. इसी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को कुछ जगहों पर पैदल नहीं चलने की सलाह दी है. वहीं सीआरपीएफ ने भी उनकी सुरक्षा को लेकर समीक्षा की है.

राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में दाखिल होगी और 30 जनवरी को एक विशाल रैली के साथ संपन्न होगी. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 19 जनवरी को पंजाब-जम्मू सीमा पर लखनपुर पहुंचेंगे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि राहुल गांधी को सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में कुछ जगहों पर पैदल नहीं चलने की सलाह दी है.

एक अधिकारिक सूत्र ने बताया कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एक विस्तृत योजना बनाई गई है और उन्हें यह भी सलाह दी गई है कि कुछ जगहों पर पैदल यात्रा ना करें. पैदल यात्रा के बदले वो कार से यात्रा करें. वहीं दूसरी तरफ एजेंसियां राहुल की सुरक्षा की समीक्षा कर रहीं हैं, जिसमें रात के उनके पड़ावों के बारे में दिए गए विवरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

वहीं सीआरपीएफ के डीजी एसएल थाउसेन ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जिन लोगों को जेड प्लस सुरक्षा कवर दिया गया है, उनकी सुरक्षा करना राज्य की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी पर्याप्त व्यवस्था की है. बता दें कि राहुल गांधी को केंद्र की जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है और सीआरपीएफ उन्हें कवर देती है.

वहीं जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पंजाब से जम्मू में प्रवेश करेगी और हम सुरक्षा के सभी संभव इंतजाम करेंगे. वहीं मंगलवार को भी राहुल गांधी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली, जब पंजाब के होशियारपुर के दसूहा में एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया और राहुल गांधी के गले लग गया. हालांकि कांग्रेस का कहना है कि ये कोई सुरक्षा में चूक नहीं थी.

पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी ने गुलाम नबी आजाद पर किया प्रहार, कहा- डीएपी गायब हो रही पार्टी

गौरतलब है कांग्रेस ने दिसंबर के महीने में यात्रा के दौरान राहुल की सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई थी और गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था. इसके जवाब में सीआरपीएफ ने कहा था की राहुल की तरफ से खुद सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया. 100 से ज्यादा बार राहुल गांधी ने सुरक्षा नियमों का उलंघन किया है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.