ETV Bharat / bharat

Bharat Jodo Yatra : अंतिम पड़ाव पर भारत जोड़ो यात्रा, राहुल ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा - rahul gandhi in laal chowk

श्रीनगर के लाल चौक पर रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं. तिरंगा फहराने के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का जोश नजर आया. यह भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम पड़ाव है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 5:47 PM IST

राहुल गांधी ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा

श्रीनगर : भारत जोड़ो यात्रा रविवार को अपने अंतिम पड़ाव पर है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए रविवार बड़ा दिन है. राहुल गांधी ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. तिरंगा फहराते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश नजर आया. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं. अब लाल चौक के बाद 'भारत जोड़ो यात्रा' बुलेवार्ड क्षेत्र में नेहरू पार्क की तरफ बढ़ेगी, जहां 4,080 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का 30 जनवरी को समापन हो जाएगा. यह यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है.

राहुल ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा
राहुल ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा
भारत जोड़ो यात्रा में लोगों में दिखा उत्साह

'भारत जोड़ो यात्रा' सात किलोमीटर की दूरी तय कर श्रीनगर के सोनवार इलाके में पहुंचने के बाद यहां कुछ देर के विश्राम किया. इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका लाल चौक सिटी सेंटर के लिए रवाना हुए. यहां राहुल गांधी ने तिरंगा फहराया. लाल चौक के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सिटी सेंटर के चारों तरफ बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. सोमवार को राहुल गांधी श्रीनगर में एमए रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा आयोजित की जाएगी. इस जनसभा के लिए 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

राहुल ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा
राहुल ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा
क्या कहा भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों ने

बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रविवार को अपने अंतिम दिन श्रीनगर के पंथाचौक से आगे बढ़ी. सफेद टी-शर्ट पहने राहुल गांधी ने अपनी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ पूर्वाह्न पौने ग्यारह बजे पदयात्रा शुरू की. इस दौरान, राष्ट्रीय ध्वज और कांग्रेस का झंडा थामे कांग्रेस के हजारों समर्थक भी राहुल और प्रियंका के साथ चलते हुए नजर आए. शाम साढ़े 5:30 बजे वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद सोमवार को श्रीनगर में इसका समापन होना है.

भारत जोड़ो यात्रा पर क्या कहा कांग्रेस नेता सलमान सोज ने

कांग्रेस ने इस संबंध में रविवार को ट्वीट कर लिखा, एक पदयात्रा.. कन्याकुमारी से कश्मीर तक, नफरत को हराकर- दिलों को जोड़ने के लिए. असंभव सी लगने वाली भारत जोड़ो यात्रा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है.. जो आज पन्था चौक से सोनवार चौक तक जाएगी और लाल चौक पर गर्व से तिरंगा फहराएगी. यात्रा जारी है और जय हिंद सब पर भारी है.

भारत जोड़ो यात्रा पर क्या कहना है लोगों का

गौरतलब है कि बीते पांच महीने से चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार (30 जनवरी) को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समापन होना है. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में होने वाले समापन समारोह में कांग्रेस भारी भीड़ जुटने की उम्मीद कर रही है. पार्टी की तरफ से समान विचारधारा वाली क्षेत्रीय पार्टियों और उनके क्षत्रपों को निमंत्रण भी भेजा गया है. इससे पहले 11 जनवरी को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश भर के 24 दलों को समापन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था. हालांकि, सामाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई (एम) की ओर से इस समापन समारोह में कोई नेता शामिल नहीं होगा. शनिवार को जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी यात्रा में शामिल हुईं. महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. उन्होंने यात्रा की जमकर तारीफ की थी.

ये भी पढ़ें : Lal Chowk Srinagar : जाने क्यों महत्वपूर्ण है लाल चौक पर तिरंगा फहराना

राहुल गांधी ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा

श्रीनगर : भारत जोड़ो यात्रा रविवार को अपने अंतिम पड़ाव पर है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए रविवार बड़ा दिन है. राहुल गांधी ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. तिरंगा फहराते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश नजर आया. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं. अब लाल चौक के बाद 'भारत जोड़ो यात्रा' बुलेवार्ड क्षेत्र में नेहरू पार्क की तरफ बढ़ेगी, जहां 4,080 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का 30 जनवरी को समापन हो जाएगा. यह यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है.

राहुल ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा
राहुल ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा
भारत जोड़ो यात्रा में लोगों में दिखा उत्साह

'भारत जोड़ो यात्रा' सात किलोमीटर की दूरी तय कर श्रीनगर के सोनवार इलाके में पहुंचने के बाद यहां कुछ देर के विश्राम किया. इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका लाल चौक सिटी सेंटर के लिए रवाना हुए. यहां राहुल गांधी ने तिरंगा फहराया. लाल चौक के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सिटी सेंटर के चारों तरफ बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. सोमवार को राहुल गांधी श्रीनगर में एमए रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा आयोजित की जाएगी. इस जनसभा के लिए 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

राहुल ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा
राहुल ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा
क्या कहा भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों ने

बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रविवार को अपने अंतिम दिन श्रीनगर के पंथाचौक से आगे बढ़ी. सफेद टी-शर्ट पहने राहुल गांधी ने अपनी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ पूर्वाह्न पौने ग्यारह बजे पदयात्रा शुरू की. इस दौरान, राष्ट्रीय ध्वज और कांग्रेस का झंडा थामे कांग्रेस के हजारों समर्थक भी राहुल और प्रियंका के साथ चलते हुए नजर आए. शाम साढ़े 5:30 बजे वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद सोमवार को श्रीनगर में इसका समापन होना है.

भारत जोड़ो यात्रा पर क्या कहा कांग्रेस नेता सलमान सोज ने

कांग्रेस ने इस संबंध में रविवार को ट्वीट कर लिखा, एक पदयात्रा.. कन्याकुमारी से कश्मीर तक, नफरत को हराकर- दिलों को जोड़ने के लिए. असंभव सी लगने वाली भारत जोड़ो यात्रा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है.. जो आज पन्था चौक से सोनवार चौक तक जाएगी और लाल चौक पर गर्व से तिरंगा फहराएगी. यात्रा जारी है और जय हिंद सब पर भारी है.

भारत जोड़ो यात्रा पर क्या कहना है लोगों का

गौरतलब है कि बीते पांच महीने से चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार (30 जनवरी) को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समापन होना है. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में होने वाले समापन समारोह में कांग्रेस भारी भीड़ जुटने की उम्मीद कर रही है. पार्टी की तरफ से समान विचारधारा वाली क्षेत्रीय पार्टियों और उनके क्षत्रपों को निमंत्रण भी भेजा गया है. इससे पहले 11 जनवरी को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश भर के 24 दलों को समापन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था. हालांकि, सामाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई (एम) की ओर से इस समापन समारोह में कोई नेता शामिल नहीं होगा. शनिवार को जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी यात्रा में शामिल हुईं. महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. उन्होंने यात्रा की जमकर तारीफ की थी.

ये भी पढ़ें : Lal Chowk Srinagar : जाने क्यों महत्वपूर्ण है लाल चौक पर तिरंगा फहराना

Last Updated : Jan 29, 2023, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.