कोल्लम: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जारी है. अभी उनकी यात्रा केरल में है. यात्रा से जुड़े कुछ न कुछ विवाद सामने आते रहते हैं. आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सब्जी बेचने वालों के साथ बदतमीजी करते हुए देखा गया. इसके बाद पार्टी ने तुरंत कार्रवाई की, और इस मामले में संलिप्त सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता और सब्जी विक्रेता के बीच चंदा को लेकर बहस हो गई थी. उसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई. इसी दौरान किसी ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह अक्षम्य घटना है. इसे माफ नहीं किया जा सकता है. इसलिए पार्टी ने तीन कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
पुलिस ने यह भी कहा कि स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता ने दान के रूप में 2,000 रुपये देने के लिए कहा था. लेकिन सब्जी वाला इसके लिए राजी नहीं हुआ. उसने कहा कि वह अधिक से अधिक पांच सौ रुपये दे सकता है. उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सब्जी की दुकान क्षतिग्रस्त कर दिया था.