पानीपत: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण (bharat jodo yatra second phase in haryana) शुरू हो गया है. राहुल गांधी की इस यात्रा में थोड़ा बदलाव हुआ. सुबह 6 बजे से चलने वाली ये यात्रा 8 बजे के बाद शुरू हुई. क्योंकि राहुल अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली गए थे. वापस आने में उन्हें थोड़ी देर हुई. वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, अमित शाह और नरेंद्र मोदी नफरत फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के मुंह में राम और बगल में छुरी है.
मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर बरसते हुए रैली की शुरुआत की. उन्होंने काह कि देश का आधा पैसा 100 लोगों के पास, बाकी आधा पैसा देश के सभी लोगों के पास है. अग्निभर्ती में अभी तक कुछ नहीं हुआ. पेंशन को लेकर भी राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती के नाम पर सरकार ने मजाक किया, लेकिन हमने बात शुरू की तो हम उनकी नजर में सेना के खिलाफ हो गए. राहुल गांधी ने कहा कि किसान आंदोलन में करीब 700 किसानों की मौत हो गई, लेकिन सरकार ने किसानों के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया.
राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सभी योजनाएं पहले डर फैलाती हैं, फिर नफरत फैलाती हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आपके नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं. भारत जोड़ो यात्रा ने देश में फैली नफरत को मिटाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन इस यात्रा में नफरती नहीं, बल्कि मोहब्बत फैलाने वाले लोग चल रहे हैं.
बता दें कि राहुल की पैदल यात्रा सनौली रोड, बबैल नाका से होते हुए संजय चौक तक पहुंची. इसके बाद राहुल गांधी कार से अनाज मंडी गए. इसके बाद वो सेक्टर 13-17 के हुडा ग्राउंड में जनसभा के लिए पहुंचे. इस बीच स्टेट CID के एक DSP सूत्र से सूचना मिली है कि राहुल गांधी आज भी पानीपत में ठहराव नहीं करेंगे. दिल्ली से चौपर बुलाया गया है. रैली के बाद BY AIR राहुल गांधी दिल्ली जाएंगे. (rahul gandhi rally in panipat)
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पानीपत की मार्बल मार्केट में टी ब्रेक के लिए थोड़ी देर के लिए रुक गई है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम राहुल गांधी के हेल्थ चेकअप के लिए पहुंची है. 2 किलोमीटर बाद संजय चौक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बुल्लेशाह राहुल गांधी का स्वागत करेंगे. उसके बाद राहुल गांधी ने ब्रेकफास्ट किया. राहुल गांधी ने पानीपत हुडा ग्राउंड पर बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वो वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे. (bharat jodo yatra schedule)
राहुल गांधी बाबरपुर मंडी में शुक्रवार को रात्रि विश्राम करेंगे. बता दें कि 5 जनवरी की शाम को राहुल गांधी को सनोली खुर्द गांव में रात्रि विश्राम करना था. लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके. उनकी मां सोनिया गांधी की तबीयत खराब होने के कारण राहुल गांधी दिल्ली चले गए. आज फिर से राहुल गांधी ने पानीपत से भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra in panipat) की शुरुआत की.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी (rahul gandhi bharat jodo yatra) के साथ कुल 60 कंटेनर आएंगे. इनमें से 52 कंटेनरों में रहने और खाने का बंदोबस्त है, जबकि 8 कंटेनर में शौचालय आदि की सुविधा है. इससे पहले हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण 21 दिसंबर को नूंह जिले से शुरू हुआ था. राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर नूंह में भारत जोड़ो यात्रा की फ्लैग सेरेमनी की गई थी. इस दौरान भारी संख्या में लोग भारत जोड़ो यत्रा में शामिल हुए थे. नूंह से गुरुग्राम और फिर फरीदाबाद होती हुई ये यात्रा दिल्ली में प्रवेश कर गई थी.