ETV Bharat / bharat

Bharat Jodo Yatra उछला हिंदुत्व का मुद्दा, बीजेपी बोली नफरत फैला रही है राहुल की यात्रा, एक यात्री ने कहा था 'कुरूप'

जब से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) ने मध्यप्रदेश में प्रवेश किया है, तब से बीजेपी द्वारा कभी यात्रा, कभी राहुल गांधी तो कभी प्रियंका गांधी पर बयानबाजी सामने आ रही है. वहीं अब हिंदुत्व के मुद्दे के जरिए बीजेपी राहुल गांधी पर फिर निशाना साध रही है. यात्रा में एक यात्री द्वारा हिंदुत्व को कुरूप की संज्ञा देने पर बीजेपी ने नाराजगी जताई है.

rahul gandhi bharat jodo yatra in mp
भारत जोड़ो यात्रा हिंदुत्व मुद्दा
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 8:55 PM IST

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से निकले हर तीर का उसी तेजी से जवाब देने तैनात बीजेपी ने अब राहुल गांधी के खिलाफ हिंदुत्व का मुद्दा उछाल दिया है. खास बात ये है कि बयान राहुल गांधी का नहीं है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता जय राम रमेश और दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में यात्री अंशुल त्रिवेदी ने दिया है. जिस बयान पर बवाल मचा है, उसमें भारत जोड़ो में शामिल यात्री अंशुल त्रिवेदी ने हिंदुत्व को कुरूप की संज्ञा दी है. खास बात ये है कि अंशुल त्रिवेदी ने अपने ही फेसबुक अकाउंट से इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिस पर बाद में सियासत गर्मा गई है. अब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान आया है कि भारत जोड़ो यात्रा हिंदुत्व विरोधी है और नफरत फैला रही है (bjp target on rahul for hindutva).

भारत जोड़ो यात्रा हिंदुत्व मुद्दा

10 सेकेण्ड के वीडियो में किस बात पर सवाल और बवाल: भारत जोड़ो यात्रा के यात्री अंशुल त्रिवेदी ने अपने फेसबुक अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है. दस सेकेण्ड के इस वीडियो में ऐसा क्या है कि जिससे बवाल हो गया. तो पहले ये जान लीजिए कि अंशुल ने बुरहानपुर में हुई प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि मेरा छात्र आंदोलन में पहले से योगदान रहा है. निर्भया आंदोलन के समय हम सड़कों पर थे. निर्भया के संघर्ष से बिलकिस बानों के जजमेंट तक सत्ता का कुरूप चरित्र सबके सामने है. जब सत्ता कुरूप हो जाती है. बहरी हो जाती है. तब नागरिकों को सड़क पर उतरना पड़ता है. वही उसका धर्म होता है. यही धर्म निभाने के लिए हम लोग सामने हैं. उग्र और कुरूप के हिंदुत्व के सामने राहुल गांधी बंधुत्व की राजनीति खड़ी कर रहे हैं. उस बंधुत्व की राजनीति का सोल्जर बनकर मैं भारत यात्री बना हूं.

भारत जोड़ो यात्रा हिंदुत्व मुद्दा

राहुल गांधी को धमकी देने के मामले में संदिग्ध व्यक्ति नागदा से गिरफ्तार, अब इंदौर क्राइम ब्रांच करेगी जांच

जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में आया बयान: बीजेपी ने हिंदुत्व को उग्र और कुरूप कहने के साथ ये भी मुद्दा बनाया है कि कांग्रेस के मंच से जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में इस तरह का बयान दिया गया है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने अपने ट्वीटर पर इसे साझा करते हुए लिखा कि हिंदुत्व उग्र और कुरूप. मंच कांग्रेस का संदर्भ भारत जोड़ो यात्रा और मंच पर मौजूद जय राम रमेश और दिग्विजय सिंह.

राहुल गांधी क्या हैं बताएं: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे हिंदुत्व का अपमान बताते हुए कहा है कि राहुल गांधी आपके सिपहसालार और आप के लोगों के द्वारा, जिस प्रकार से हिंदुत्व का अपमान लगातार हो रहा है (vd sharam statement on rahul gandhi) . यात्रा के मंच से कहा गया कि हिंदुत्व एक कुरूप चेहरा है, उसके खिलाफ राहुल गांधी अभियान चला रहे हैं. वीडी शर्मा ने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि आपको इस देश को जवाब देना पड़ेगा. जिस हिंदुत्व के बल पर, जिस अध्यात्म के बल पर दुनिया इस भारत को सर्वश्रेष्ठ भारत के तौर पर नमस्कार करती है.

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से निकले हर तीर का उसी तेजी से जवाब देने तैनात बीजेपी ने अब राहुल गांधी के खिलाफ हिंदुत्व का मुद्दा उछाल दिया है. खास बात ये है कि बयान राहुल गांधी का नहीं है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता जय राम रमेश और दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में यात्री अंशुल त्रिवेदी ने दिया है. जिस बयान पर बवाल मचा है, उसमें भारत जोड़ो में शामिल यात्री अंशुल त्रिवेदी ने हिंदुत्व को कुरूप की संज्ञा दी है. खास बात ये है कि अंशुल त्रिवेदी ने अपने ही फेसबुक अकाउंट से इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिस पर बाद में सियासत गर्मा गई है. अब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान आया है कि भारत जोड़ो यात्रा हिंदुत्व विरोधी है और नफरत फैला रही है (bjp target on rahul for hindutva).

भारत जोड़ो यात्रा हिंदुत्व मुद्दा

10 सेकेण्ड के वीडियो में किस बात पर सवाल और बवाल: भारत जोड़ो यात्रा के यात्री अंशुल त्रिवेदी ने अपने फेसबुक अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है. दस सेकेण्ड के इस वीडियो में ऐसा क्या है कि जिससे बवाल हो गया. तो पहले ये जान लीजिए कि अंशुल ने बुरहानपुर में हुई प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि मेरा छात्र आंदोलन में पहले से योगदान रहा है. निर्भया आंदोलन के समय हम सड़कों पर थे. निर्भया के संघर्ष से बिलकिस बानों के जजमेंट तक सत्ता का कुरूप चरित्र सबके सामने है. जब सत्ता कुरूप हो जाती है. बहरी हो जाती है. तब नागरिकों को सड़क पर उतरना पड़ता है. वही उसका धर्म होता है. यही धर्म निभाने के लिए हम लोग सामने हैं. उग्र और कुरूप के हिंदुत्व के सामने राहुल गांधी बंधुत्व की राजनीति खड़ी कर रहे हैं. उस बंधुत्व की राजनीति का सोल्जर बनकर मैं भारत यात्री बना हूं.

भारत जोड़ो यात्रा हिंदुत्व मुद्दा

राहुल गांधी को धमकी देने के मामले में संदिग्ध व्यक्ति नागदा से गिरफ्तार, अब इंदौर क्राइम ब्रांच करेगी जांच

जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में आया बयान: बीजेपी ने हिंदुत्व को उग्र और कुरूप कहने के साथ ये भी मुद्दा बनाया है कि कांग्रेस के मंच से जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में इस तरह का बयान दिया गया है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने अपने ट्वीटर पर इसे साझा करते हुए लिखा कि हिंदुत्व उग्र और कुरूप. मंच कांग्रेस का संदर्भ भारत जोड़ो यात्रा और मंच पर मौजूद जय राम रमेश और दिग्विजय सिंह.

राहुल गांधी क्या हैं बताएं: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे हिंदुत्व का अपमान बताते हुए कहा है कि राहुल गांधी आपके सिपहसालार और आप के लोगों के द्वारा, जिस प्रकार से हिंदुत्व का अपमान लगातार हो रहा है (vd sharam statement on rahul gandhi) . यात्रा के मंच से कहा गया कि हिंदुत्व एक कुरूप चेहरा है, उसके खिलाफ राहुल गांधी अभियान चला रहे हैं. वीडी शर्मा ने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि आपको इस देश को जवाब देना पड़ेगा. जिस हिंदुत्व के बल पर, जिस अध्यात्म के बल पर दुनिया इस भारत को सर्वश्रेष्ठ भारत के तौर पर नमस्कार करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.