पटना/चंडीगढ़ : बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई और किसान बिल के विरुद्ध में महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया है. वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन बीते चार महीने से जारी है. आंदोलन को मजबूती देने के लिए समय-समय पर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से विभिन्न अभियानों का आयोजन होता है. इसी कड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. इस दौरान दुकानों, बाजारों और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा. एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. बता दें कि सुबह छह बजे से लेकर शाम के छह बजे तक भारत बंद किया जाएगा. माना जा रहा है कि इसका सबसे बड़ा असर हरियाणा में देखने को मिलेगा.
पढ़ें- केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध में आज 'भारत बंद'
कृषि कानूनों के खिलाफ बिहार में प्रदर्शन
- पटना बाईपास के जगनपुरा रोड पर अगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
- बाईपास को जाम कर प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया है.
- बाईपास रोड जाम होने के कारण सैकड़ों गाड़ियां और स्कूली वाहन फंसे नजर आ रहे हैं.
- डाक बंगला चौराहा पर समर्थकों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
- हाजीपुर में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. राजद के प्रदेश महासचिव सह महुआ के राजद विधायक मुकेश रोशन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही आगजनी कर महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया है. जिस कारण हाजीपुर होकर उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार जाने वाली सड़कों पर यातायात ठप हो गई है.
- आरा में भाकपा माले ने सुबह आठ बजे से ही आरा-पटना मुख्य मार्ग NH-30 पर परिचालन बाधित कर दिया है. सड़कों पर सुबह से ही सन्नटा देखने को मिल रहा है. निजी बस स्टैंड के समीप आरा-पटना मुख्य मार्ग पर भाकपा-माले के नेता पोस्टर व बैनर के साथ खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
- पटना के मसौढ़ी में विपक्ष के बंद का असर दिख रहा है. हर चौक चौराहे पर विपक्षी समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.
- बंद की वजह से आम जनों को परेशानी हो रही है. यात्री गाड़ी नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं.
- वैशाली में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे को महागठबंधन के समर्थकों ने किया जाम.
- जहानाबाद में एनएच 83 और 110 को किया जाम.
- अरवल में एनएच 139 और 110 को किया गया जाम.
- इस बिहार बंद का असर दिखाई पड़ने लगा है. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय स्टेशन पर जयनगर-सहरसा जानकी एक्सप्रेस का चक्का जाम किया है.
- भाकपा (माले) नेता देवेंद्र कुमार ने कहा कि आज मोदी व नीतीश सरकार अपनी मनमानी करते हुए लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है. जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि को लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा के अंदर पिटवाया जाता है. महिला विधायको के साथ बदसलूकी की गई.
- बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट.
- पटना में 22 जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती.
- तोड़फोड़ करने पर होगी गिरफ्तारी.
सबसे बड़ा असर हरियाणा में देखने को मिला
पढ़ें- निकिता हत्याकांड : आज सुनाई जाती सजा, लेकिन न्यायाधीश का हो गया तबादला!
खाप पंचायतों की रेल रोकने की चेतावनी
किसानों के भारत बंद को लेकर हरियाणा की खाप पंचायतों ने भी तैयारी कर ली है. हरियाणा की ज्यादातर खाप पंचायतों ने भारत बंद को पूर्ण समर्थन दिया है. गुरुवार को फोगाट खाप और सांगवान खाप ने चरखी दादरी में किसान संगठनों के साथ बैठक की थी. बैठक में ये फैसला लिया गया था कि सड़कों को रोकने का काम फोगाट खाप करेगी और रेल मार्ग को सांगवान खाप रोकेगी.
टोहाना में नहीं खुलेगी पेस्टिसाइड की दुकानें
किसानों के भारत बंद को लेकर टोहाना की पेस्टिसाइड एसोसिएशन ने भी बड़ा फैसला लिया है. पेस्टिसाइड एसोसिएशन ने एलान किया है कि आज पेस्टिसाइड की सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा. एसोसिएशन के सचिव मनप्रीत सिंह ने कहा, टोहाना में उनकी यूनियन के सभी सदस्यों ने इकट्ठे होकर किसान आंदोलन को समर्थन किया है. मनप्रीत सिंह ने कहा, अगर भारत बंद के दिन कोई भी अपनी पेस्टिसाइड की दुकान खोलेगा तो उस पर 1100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
पढ़ें- मुद्दा सोशल मीडिया के उपयोग का नहीं, बल्कि दुरुपयोग का है : प्रसाद
हरियाणा की सभी अनाज मंडियां 26 मार्च को रहेंगी बंद
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों द्वारा आज भारत बंद का जो आह्वान किया है, उसमें हरियाणा की सभी मंडियां हड़ताल पर रहेंगी. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून से देश का किसान ही नहीं आढ़ती व मजदूर भी बर्बाद हो जाएगा.
फतेहाबाद में भारत बंद को लेकर प्रशासन मुस्तैद
किसानों के भारत बंद के आह्वान को लेकर फतेहाबाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. फतेहाबाद के डीसी डॉ. नरहरि सिंह द्वारा गुरुवार को अधिकारियों की मीटिंग ली थी और भारत बंद को लेकर 18 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर भारत बंद को लेकर ड्यूटी देंगे.
भारत बंद को राजनीतिक दलों का भी समर्थन
हरियाणा में इनेलो और और कांग्रेस ने किसानों के भारत बंद का पूर्ण समर्थन किया है. इनेलो जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय व प्रवक्ता रमेश चुघ ने बयान जारी कर कहा कि आज पूरे देश की जनता किसानों के साथ खड़ी है और किसान आंदोलन अब जनआंदोलन बन गया है. इनेलो नेताओं ने कहा कि उनके दल का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा है और भारत बंद में इनेलो कार्यकर्ता किसानों का पूर्ण सहयोग करेंगे.
पढ़ें- किसानों के खाते में गेहूं खरीद की पेमेंट डालकर दुकानदारों को मारेगी सरकार : टिकैत
झज्जर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
भारत बंद के मद्देनजर आमजन की सुविधा को देखते हुए झज्जर पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. मिली सूचनाओं के अनुसार पुलिस को उम्मीद है कि विभिन्न सड़कों और राजमार्गों पर धरना हो सकता है और उन्हें कुछ समय के लिए बाधित किया जा सकता है.
झज्जर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे जाम से प्रभावित हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न टोल प्लाजा पर भी व्यवधान हो सकता है. मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग रोहतक-बहादुरगढ-दिल्ली (एनएच-9), रोहतक-झज्जर-रेवाड़ी (एनएच-71) व अन्य सड़क मार्गों पर भी कुछ समय के लिए यातायात में व्यवधान हो सकता है.
भारत बंद पर क्या बोले सीएम?
भारत बंद पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. सीएम ने कहा कि हम कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि भारत बंद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा.