ETV Bharat / bharat

'भैया' विवाद अमेरिका के 'ब्लैक' मामले की तरह : मनीष तिवारी

चन्नी ने एक वीडियो बयान में कहा कि मेरा बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, (और आप नेताओं) दुर्गेश पाठक और संजय सिंह के खिलाफ था जो बाहर से आए और अशांति पैदा कर रहे हैं.

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 1:46 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने शुक्रवार को 'भैया' मुद्दे पर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विवाद अमेरिका में 'ब्लैक' मुद्दे की तरह है. तिवारी ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा, 'डी-हॉर्स पॉलिटिक्स - भैया विवाद अमेरिका के 'ब्लैक' मुद्दे की तरह है. यह हरित क्रांति की शुरूआत में वापस आने वाले प्रवासियों के खिलाफ एक दुर्भाग्यपूर्ण प्रणालीगत और संस्थागत सामाजिक पूर्वाग्रह को दशार्ता है.

उन्होंने कहा, इस तरह की सोच का पंजाब के धर्मनिरपेक्ष लोकाचार में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. विवाद तब शुरू हुआ जब प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री ने इसे लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा 'भैयाओं को आप पर शासन करने की अनुमति न दें,' लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया और दावा किया कि उनके बयान को विपक्षी दलों और मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है.

  • 1/ De-Horse Politics- The Bhaiya controversy is like the Black issue in the US . It is reflective of an unfortunate systemic & institutionalised social bias against migrants stretching back to the inception of the Green Revolution . At a personal level Despite my mother being

    — Manish Tewari (@ManishTewari) February 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चन्नी ने एक वीडियो बयान में कहा कि मेरा बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, (और आप नेताओं) दुर्गेश पाठक और संजय सिंह के खिलाफ था जो बाहर से आए और अशांति पैदा कर रहे हैं. मेरा बयान बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के आम लोगों के लिए नहीं है जो पंजाब काम के लिए आते हैं. पंजाब के निर्माण में उनका योगदान बहुत बड़ा है और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.

पढ़ें: 'यूपी-बिहार के भैया' पर CM चन्नी ने दी सफाई

चन्नी ने कहा कि हम सभी प्रवासी लोग हैं और पंजाब की जमीन पर हमारा समान अधिकार है. बड़ी संख्या में पंजाबी लोग अन्य राज्यों और अन्य देशों में भी काम कर रहे हैं.

नई दिल्ली: पंजाब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने शुक्रवार को 'भैया' मुद्दे पर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विवाद अमेरिका में 'ब्लैक' मुद्दे की तरह है. तिवारी ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा, 'डी-हॉर्स पॉलिटिक्स - भैया विवाद अमेरिका के 'ब्लैक' मुद्दे की तरह है. यह हरित क्रांति की शुरूआत में वापस आने वाले प्रवासियों के खिलाफ एक दुर्भाग्यपूर्ण प्रणालीगत और संस्थागत सामाजिक पूर्वाग्रह को दशार्ता है.

उन्होंने कहा, इस तरह की सोच का पंजाब के धर्मनिरपेक्ष लोकाचार में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. विवाद तब शुरू हुआ जब प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री ने इसे लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा 'भैयाओं को आप पर शासन करने की अनुमति न दें,' लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया और दावा किया कि उनके बयान को विपक्षी दलों और मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है.

  • 1/ De-Horse Politics- The Bhaiya controversy is like the Black issue in the US . It is reflective of an unfortunate systemic & institutionalised social bias against migrants stretching back to the inception of the Green Revolution . At a personal level Despite my mother being

    — Manish Tewari (@ManishTewari) February 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चन्नी ने एक वीडियो बयान में कहा कि मेरा बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, (और आप नेताओं) दुर्गेश पाठक और संजय सिंह के खिलाफ था जो बाहर से आए और अशांति पैदा कर रहे हैं. मेरा बयान बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के आम लोगों के लिए नहीं है जो पंजाब काम के लिए आते हैं. पंजाब के निर्माण में उनका योगदान बहुत बड़ा है और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.

पढ़ें: 'यूपी-बिहार के भैया' पर CM चन्नी ने दी सफाई

चन्नी ने कहा कि हम सभी प्रवासी लोग हैं और पंजाब की जमीन पर हमारा समान अधिकार है. बड़ी संख्या में पंजाबी लोग अन्य राज्यों और अन्य देशों में भी काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.