ETV Bharat / bharat

Punjab elections 2022: सीएम फेस सर्वे को लेकर सिद्धू के आरोप पर भड़के भगवंत मान

पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab elections 2022) के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने भगवंत मान को सीएम कैंडिडेट (AAP leader Bhagwant Mann CM candidate) घोषित किया है. आप ने कहा है कि उन्होंने सीएम कैंडिडेट का सेलेक्शन सर्वे के बाद किया है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आप के सर्वे पर सवाल खड़े किए हैं. आप के सर्वे पर उंगली उठाने के बाद भगवंत मान ने सिद्धू को करारा जवाब दिया (Mann ridiculed Navjot Singh Sidhu) है. बता दें कि भगवंत मान पंजाब की संगरूर लोक सभा सीट से सांसद हैं.

sidhu bhagwant mann
सिद्धू भगवंत मान
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 7:50 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा है. सिद्धू ने आप के सीएम कैंडिडेट चुनने के लिए सर्वेक्षण पर सवाल उठाया था. भगवंत मान ने सिद्धू को आम आदमी पार्टी के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की नसीहत दे डाली. मान ने सिद्धू को सीएम उम्मीदवार चुनने के लिए अपनी पार्टी से भी एक सर्वेक्षण करने को कहा.

मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए, मान ने कहा कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू अब आप के सर्वेक्षण 'जनता चुनेगी अपना सीएम' (Janta Chunegi Apna CM) पर सवाल उठा रहे हैं. भगवंत मान ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (former Punjab Chief Minister Amarinder Singh) पर भी निशाना साधा.

सीएम फेस सर्वे को लेकर सिद्धू के आरोप पर भड़के भगवंत मान

बता दें कि अमरिंदर ने दावा किया था कि उन्हें पाकिस्तान से आए फोन में कहा गया था कि कैप्टन को अपनी सरकार में सिद्धू को शामिल करना चाहिए, क्योंकि सिद्धू पाक के प्रधानमंत्री के पुराने दोस्त थे. सोमवार को सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के सर्वेक्षण को 'घोटाला' और 'भ्रामक योजना' करार दिया था. उन्होंने आप के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें- अमरिंदर का दावा, सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए आया था पाकिस्तान से संदेश

सिद्धू का मजाक उड़ाते हुए मान (Mann Ridiculing Sidhu) ने कहा, मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनने के लिए कांग्रेस पार्टी अपना सर्वेक्षण कराए. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सहयोगी निखिल अल्वा के सर्वेक्षण पर भी चुटकी ली. मान ने कहा कि ट्विटर पर इस सर्वेक्षण में केवल 1,200 वोट पड़े.

यह भी पढ़ें- पंजाब के लोग तय करेंगे मुख्यमंत्री का चहरा : नवजोत सिंह सिद्धू

निखिल अल्वा के ट्विटर सर्वेक्षण- 'पंजाब में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होना चाहिए ?' पर भगवंत मान ने कहा कि सर्वेक्षण में कुल 1,283 मतदाताओं ने भाग लिया. इसमें 68.7 प्रतिशत लोगों ने चन्नी के पक्ष में प्रतिक्रिया दी. मान ने कहा कि उनकी पार्टी ने पहली बार लोगों को सीएम चेहरा चुनने के लिए अपने सर्वेक्षण में शामिल किया और लाखों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

(पीटीआई)

चंडीगढ़ : पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा है. सिद्धू ने आप के सीएम कैंडिडेट चुनने के लिए सर्वेक्षण पर सवाल उठाया था. भगवंत मान ने सिद्धू को आम आदमी पार्टी के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की नसीहत दे डाली. मान ने सिद्धू को सीएम उम्मीदवार चुनने के लिए अपनी पार्टी से भी एक सर्वेक्षण करने को कहा.

मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए, मान ने कहा कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू अब आप के सर्वेक्षण 'जनता चुनेगी अपना सीएम' (Janta Chunegi Apna CM) पर सवाल उठा रहे हैं. भगवंत मान ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (former Punjab Chief Minister Amarinder Singh) पर भी निशाना साधा.

सीएम फेस सर्वे को लेकर सिद्धू के आरोप पर भड़के भगवंत मान

बता दें कि अमरिंदर ने दावा किया था कि उन्हें पाकिस्तान से आए फोन में कहा गया था कि कैप्टन को अपनी सरकार में सिद्धू को शामिल करना चाहिए, क्योंकि सिद्धू पाक के प्रधानमंत्री के पुराने दोस्त थे. सोमवार को सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के सर्वेक्षण को 'घोटाला' और 'भ्रामक योजना' करार दिया था. उन्होंने आप के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें- अमरिंदर का दावा, सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए आया था पाकिस्तान से संदेश

सिद्धू का मजाक उड़ाते हुए मान (Mann Ridiculing Sidhu) ने कहा, मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनने के लिए कांग्रेस पार्टी अपना सर्वेक्षण कराए. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सहयोगी निखिल अल्वा के सर्वेक्षण पर भी चुटकी ली. मान ने कहा कि ट्विटर पर इस सर्वेक्षण में केवल 1,200 वोट पड़े.

यह भी पढ़ें- पंजाब के लोग तय करेंगे मुख्यमंत्री का चहरा : नवजोत सिंह सिद्धू

निखिल अल्वा के ट्विटर सर्वेक्षण- 'पंजाब में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होना चाहिए ?' पर भगवंत मान ने कहा कि सर्वेक्षण में कुल 1,283 मतदाताओं ने भाग लिया. इसमें 68.7 प्रतिशत लोगों ने चन्नी के पक्ष में प्रतिक्रिया दी. मान ने कहा कि उनकी पार्टी ने पहली बार लोगों को सीएम चेहरा चुनने के लिए अपने सर्वेक्षण में शामिल किया और लाखों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

(पीटीआई)

Last Updated : Jan 25, 2022, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.