ETV Bharat / bharat

Bhagalpur Blast: 14 साल पहले भी हुआ था विस्फोट, चार की गई थी जान

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 7:23 PM IST

पुलिस उप निरीक्षक सुजीत कुमार का कहना है कि 2008 में भी इस घर में विस्फोट की घटना (Bhagalpur crackers Blast in 2008) हुई थी, जिसमें चार लोग मारे गए थे. उन्होंने कहा कि मलबे से मिले समानों से इस बात की पुष्टि हो रही है कि यहां पटाखे बनाने के काम होते थे, लेकिन इसकी अनुमति ली गई थी या नहीं यह जांच का विषय है. उन्होंने यह भी कहा कि थाना पुलिस की भी भूमिका की जांच की जाएगी.

भागलपुर
भागलपुर

भागलपुर : बिहार के भागलपुर के काजवलीचक मुहल्ले में विस्फोट से 12 लोगों की मौत हो गई. यह धमाका इतना भयानक था कि आसपास के लोग सहम गए थे. वैसे, यह कोई पहली बार नहीं है कि इन घरों में पहली बार विस्फोट हुए है. वर्ष 2008 में भी इन घरों में विस्फोट हुए थे, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. काजवलीचक मुहल्ला 14 साल बाद एक बार फिर भीषण विस्फोट का गवाह बना है. इस विस्फोट में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है.

स्थानीय लोगों की मानें तो पिछली बार भी इसी तरह का विस्फोट होने से पूरा इलाका दहल गया था. उस समय दीपावली के आसपास घटना हुई थी. घटना को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. लोगों का आरोप है कि यहां पटाखे बनाने का काम वर्षों से चल रहा था, इसकी शिकायत भी थाने में की गई थी. लोग दबी जुबान अब यह भी कह रहे हैं कि पटाखे और आतिशबाजी के सामान यहां अवैध रूप से बनाए जा रहे थे, जिसकी आड़ में बारूद जमा किया जाता था.

इधर, पुलिस उप निरीक्षक सुजीत कुमार का कहना है कि 2008 में भी इस घर में विस्फोट की घटना हुई थी, जिसमें चार लोग मारे गए थे. उन्होंने कहा कि मलबे से मिले समानों से इस बात की पुष्टि हो रही है कि यहां पटाखे बनाने के काम होते थे, लेकिन इसकी अनुमति ली गई थी या नहीं यह जांच का विषय है. उन्होंने यह भी कहा कि थाना पुलिस की भी भूमिका की जांच की जाएगी.

भागलपुर में हुए विस्फोट को लेकर अब सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. भागलपुर से कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी भी मिलीभगत हो सकती है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर उसी घर में बार-बार विस्फोट क्यों होता है.

पढ़ें : भागलपुर में हुआ भीषण ब्लास्ट, 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने किया शोक व्यक्त

उन्होंने कहा कि भागलपुर में बम बनाया जा रहा है, इसकी खबर पुलिस को क्यों नहीं है. आखिर बिहार की पुलिस क्या कर रही है. अजीत शर्मा का कहना है कि उसी घर में क्यों बार-बार विस्फोट हो रहा है. इस विस्फोट से भागलपुर में दहशत है. उन्होंने कहा कि इस मामले के लेकर सीबीआई जांच होनी चाहिए.

बता दें कि भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र में घर में ब्लास्ट (Major blast in bhagalpur bihar) होने से पूरा इलाका थर्रा गया था. गुरुवार रात करीब 11 बजे यह ब्लास्ट हुआ और यह इतना जबरदस्त था कि पूरा घर जमींदोज होने के साथ आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. घर में भीषण विस्फोट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया.

जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने यह बताया कि परिवार के लोगों को पटाखा बनाने का इतिहास रहा है और यह ब्लास्ट भी पटाखा बनाने के दौरान हुआ. इस ब्लास्ट से दो से तीन और घरों के प्रभावित होने की सूचना है. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच की जाएगी. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है.

(आईएएनएस-इनपुट)

भागलपुर : बिहार के भागलपुर के काजवलीचक मुहल्ले में विस्फोट से 12 लोगों की मौत हो गई. यह धमाका इतना भयानक था कि आसपास के लोग सहम गए थे. वैसे, यह कोई पहली बार नहीं है कि इन घरों में पहली बार विस्फोट हुए है. वर्ष 2008 में भी इन घरों में विस्फोट हुए थे, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. काजवलीचक मुहल्ला 14 साल बाद एक बार फिर भीषण विस्फोट का गवाह बना है. इस विस्फोट में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है.

स्थानीय लोगों की मानें तो पिछली बार भी इसी तरह का विस्फोट होने से पूरा इलाका दहल गया था. उस समय दीपावली के आसपास घटना हुई थी. घटना को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. लोगों का आरोप है कि यहां पटाखे बनाने का काम वर्षों से चल रहा था, इसकी शिकायत भी थाने में की गई थी. लोग दबी जुबान अब यह भी कह रहे हैं कि पटाखे और आतिशबाजी के सामान यहां अवैध रूप से बनाए जा रहे थे, जिसकी आड़ में बारूद जमा किया जाता था.

इधर, पुलिस उप निरीक्षक सुजीत कुमार का कहना है कि 2008 में भी इस घर में विस्फोट की घटना हुई थी, जिसमें चार लोग मारे गए थे. उन्होंने कहा कि मलबे से मिले समानों से इस बात की पुष्टि हो रही है कि यहां पटाखे बनाने के काम होते थे, लेकिन इसकी अनुमति ली गई थी या नहीं यह जांच का विषय है. उन्होंने यह भी कहा कि थाना पुलिस की भी भूमिका की जांच की जाएगी.

भागलपुर में हुए विस्फोट को लेकर अब सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. भागलपुर से कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी भी मिलीभगत हो सकती है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर उसी घर में बार-बार विस्फोट क्यों होता है.

पढ़ें : भागलपुर में हुआ भीषण ब्लास्ट, 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने किया शोक व्यक्त

उन्होंने कहा कि भागलपुर में बम बनाया जा रहा है, इसकी खबर पुलिस को क्यों नहीं है. आखिर बिहार की पुलिस क्या कर रही है. अजीत शर्मा का कहना है कि उसी घर में क्यों बार-बार विस्फोट हो रहा है. इस विस्फोट से भागलपुर में दहशत है. उन्होंने कहा कि इस मामले के लेकर सीबीआई जांच होनी चाहिए.

बता दें कि भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र में घर में ब्लास्ट (Major blast in bhagalpur bihar) होने से पूरा इलाका थर्रा गया था. गुरुवार रात करीब 11 बजे यह ब्लास्ट हुआ और यह इतना जबरदस्त था कि पूरा घर जमींदोज होने के साथ आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. घर में भीषण विस्फोट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया.

जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने यह बताया कि परिवार के लोगों को पटाखा बनाने का इतिहास रहा है और यह ब्लास्ट भी पटाखा बनाने के दौरान हुआ. इस ब्लास्ट से दो से तीन और घरों के प्रभावित होने की सूचना है. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच की जाएगी. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है.

(आईएएनएस-इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.