ETV Bharat / bharat

Bihar Youngest Scientist: बिहार के लाल का कमाल, चांद मिशन के लिए बनाया रोवर, 24 अप्रैल को NASA में होगा परिक्षण - Youngest Scientist Gopal ji

Bihar News: बिहार के युवा वैज्ञानिक गोपाल जी का प्रोजेक्ट नासा के लिए चयनित हुआ है. इनकी टीम ने चांद मिशन के लिए रोवर बनाया है, जो अंतरिक्ष यात्री को चांद पर भ्रमण करने में मदद करेगा. 24 अप्रैल को अमेरिका में इसका परिक्षण किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार के युवा वैज्ञानिक गोपाल जी
बिहार के युवा वैज्ञानिक गोपाल जी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 6:07 AM IST

युवा वैज्ञानिक गोपाल जी

पटनाः बिहार के युवा विज्ञान के क्षेत्र में खूब आगे बढ़ रहे हैं. भागलपुर का युवा वैज्ञानिक गोपाल जी का प्रोजेक्ट नाशा के लिए चयनित हुआ है. गोपाल ने मिशन चांद रोवर बनाया है, जिसके माध्यम से अंतरिक्ष यात्री चांद पर भ्रमण कर सकते हैं. गोपाल ने इस सफलता से अपने गांव ही नहीं बल्कि भारता का भी नाम रोशन किया है. यह प्रोजेक्ट नासा पास कर देता है तो इसका चांद मिशन में प्रयोग किया जाएगा.

गोपाल का प्रोजेक्ट नासा में चयनितः गोपाल जी मूल रूप से भागलपुर के खरिक के रहने वाले हैं. 24 वर्षीय गोपाल अपनी टीम के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को डिजायन किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि HERC ( human exploration Rover challenge) के तहत नासा की ओर से ओलंपिक कराया गया था, जिसमें इनकी टीम का प्रोजेक्ट भी चयनित हुआ. युवा वैज्ञानिक का संस्था यंग माइंड रिसर्च डिवेलपमेंट की टीम ने प्रोजेक्ट को डिजायन किया है.

युवा वैज्ञानिक गोपाल जी को मिला अवार्ड
युवा वैज्ञानिक गोपाल जी को मिला अवार्ड

"यह काफी गौरवान्वित करने वाला क्षण है. दूनिया में भारत के लिए कुछ करने का मौका मिला है. अप्रैल महीने में टीम रोवर तैयार कर अमेरिका जाएगी. रोवर बेहतर रहा तो नासा के मून मिशन में इसी तकनीक को इस्तेमाल किया जाएगा. नासा ने उनसे संपर्क किया है. भारत की स्पेस एजेंसी इसरो रेस्पॉन्स देगी तो वे इसरो के साथ भी काम करेंगे." -गोपाल जी, युवा वैज्ञानिक

अपने परिवार के साथ युवा वैज्ञानिक गोपाल जी
अपने परिवार के साथ युवा वैज्ञानिक गोपाल जी

भारत से तीन टीम चयनितः गोपाल ने बताया कि दुनिया में 72 टीमों का सेलेक्शन हुआ है. भारत से तीन टीम चयनित हुई हैं, जिसमें गोपाल जी की संस्था यंग माइंड रिसर्च डिवेलपमेंट भी शामिल है. YMRD के तहत कई उच्च विद्यालयों से सात बच्चों का चयन किया गया है, जिस टीम का नाम काइजेल है. टीम ने मिलकर नासा के मून मिशन के लिए ह्यूमन रोवर तैयार की है. 2024 के अप्रैल में नासा में इसका परिक्षण किया जाएगा. योग्य साबित हुआ तो नासा पुरस्कृत करेगी.

केले से बना चुके हैं बिजलीः इस दौरान गोपाल ने अपने संस्थाओं के लिए मदद की भी अपील की. गोपाल के नाम कई बड़ी उपलब्धि है. 13 साल की उम्र में केले से बिजली उत्पन्न कर खूब नाम कमाया था. अब गोपाल केले के पल्प से सिंगल यूज प्लास्टिक, प्लेट, पेपर बना रहे हैं. इनके काम को पीएम नरेंद्र ने भी सराहा है. तीन बार नासा में काम करने का ऑफर मिला था, जिसे इन्होंने ठुकरा दिया. बताया जा रहा है कि गोपाल जी पर बॉलीवुड में बायोपिक बनने वाली है.

Lalu Yadav, Nana Patekar जैसे कलाकारों की आवाज निकालने वाले बिहार के अमित से मिलिए, Video देख रह जाएंगे दंग

Anti Theft Alarm: खर्च करें महज 100 रुपए और चोरी होने से बची रहेगी आपकी बाइक, जानिए कैसे

ये है बिहार का दिमाग: ऐसा अविष्कार जिससे 30 दिनों तक ताजा रहेंगी फल-सब्जियां

इस युवा वैज्ञानिक के आविष्कार ने सबको चौंकाया, देशप्रेम में ठुकराया NASA और ट्रंप का ऑफर

युवा वैज्ञानिक गोपाल जी

पटनाः बिहार के युवा विज्ञान के क्षेत्र में खूब आगे बढ़ रहे हैं. भागलपुर का युवा वैज्ञानिक गोपाल जी का प्रोजेक्ट नाशा के लिए चयनित हुआ है. गोपाल ने मिशन चांद रोवर बनाया है, जिसके माध्यम से अंतरिक्ष यात्री चांद पर भ्रमण कर सकते हैं. गोपाल ने इस सफलता से अपने गांव ही नहीं बल्कि भारता का भी नाम रोशन किया है. यह प्रोजेक्ट नासा पास कर देता है तो इसका चांद मिशन में प्रयोग किया जाएगा.

गोपाल का प्रोजेक्ट नासा में चयनितः गोपाल जी मूल रूप से भागलपुर के खरिक के रहने वाले हैं. 24 वर्षीय गोपाल अपनी टीम के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को डिजायन किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि HERC ( human exploration Rover challenge) के तहत नासा की ओर से ओलंपिक कराया गया था, जिसमें इनकी टीम का प्रोजेक्ट भी चयनित हुआ. युवा वैज्ञानिक का संस्था यंग माइंड रिसर्च डिवेलपमेंट की टीम ने प्रोजेक्ट को डिजायन किया है.

युवा वैज्ञानिक गोपाल जी को मिला अवार्ड
युवा वैज्ञानिक गोपाल जी को मिला अवार्ड

"यह काफी गौरवान्वित करने वाला क्षण है. दूनिया में भारत के लिए कुछ करने का मौका मिला है. अप्रैल महीने में टीम रोवर तैयार कर अमेरिका जाएगी. रोवर बेहतर रहा तो नासा के मून मिशन में इसी तकनीक को इस्तेमाल किया जाएगा. नासा ने उनसे संपर्क किया है. भारत की स्पेस एजेंसी इसरो रेस्पॉन्स देगी तो वे इसरो के साथ भी काम करेंगे." -गोपाल जी, युवा वैज्ञानिक

अपने परिवार के साथ युवा वैज्ञानिक गोपाल जी
अपने परिवार के साथ युवा वैज्ञानिक गोपाल जी

भारत से तीन टीम चयनितः गोपाल ने बताया कि दुनिया में 72 टीमों का सेलेक्शन हुआ है. भारत से तीन टीम चयनित हुई हैं, जिसमें गोपाल जी की संस्था यंग माइंड रिसर्च डिवेलपमेंट भी शामिल है. YMRD के तहत कई उच्च विद्यालयों से सात बच्चों का चयन किया गया है, जिस टीम का नाम काइजेल है. टीम ने मिलकर नासा के मून मिशन के लिए ह्यूमन रोवर तैयार की है. 2024 के अप्रैल में नासा में इसका परिक्षण किया जाएगा. योग्य साबित हुआ तो नासा पुरस्कृत करेगी.

केले से बना चुके हैं बिजलीः इस दौरान गोपाल ने अपने संस्थाओं के लिए मदद की भी अपील की. गोपाल के नाम कई बड़ी उपलब्धि है. 13 साल की उम्र में केले से बिजली उत्पन्न कर खूब नाम कमाया था. अब गोपाल केले के पल्प से सिंगल यूज प्लास्टिक, प्लेट, पेपर बना रहे हैं. इनके काम को पीएम नरेंद्र ने भी सराहा है. तीन बार नासा में काम करने का ऑफर मिला था, जिसे इन्होंने ठुकरा दिया. बताया जा रहा है कि गोपाल जी पर बॉलीवुड में बायोपिक बनने वाली है.

Lalu Yadav, Nana Patekar जैसे कलाकारों की आवाज निकालने वाले बिहार के अमित से मिलिए, Video देख रह जाएंगे दंग

Anti Theft Alarm: खर्च करें महज 100 रुपए और चोरी होने से बची रहेगी आपकी बाइक, जानिए कैसे

ये है बिहार का दिमाग: ऐसा अविष्कार जिससे 30 दिनों तक ताजा रहेंगी फल-सब्जियां

इस युवा वैज्ञानिक के आविष्कार ने सबको चौंकाया, देशप्रेम में ठुकराया NASA और ट्रंप का ऑफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.