भदोही: जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव के एक युवक को पाकिस्तान में कैद करने का मामला सामने आया है. परिजनों का कहना है कि युवक गुजरात में नाव चलाने का काम करता था. मछली पकड़ने के दौरान बार्डर क्रॉस करने के आरोप में पाकिस्तानी सेना ने उसे नाव पर मौजूद सभी 8 लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को करीब डेढ़ साल बीत गए हैं. लेकिन, युवक किस हाल में हैं इस बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं है. पीड़ित परिजनों ने अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से युवक की वतन वापसी की गुहार लगाई है.
बता दें कि क्षेत्र के भटेवरा गांव निवासी उदयराज बिंद के 3 लड़के हैं. तीनों में सबसे बड़ा बेटा नीरज बिंद (22) है. उदयराज बिंद ने बताया कि जौनपुर के मछली शहर के रहने वाले उसके 8 रिश्तेदारों के साथ उनका बेटा नीरज भी कमाने के उद्देश्य से 8 फरवरी 2022 को गुजरात गया था. वहां नीरज नाव चलाने का काम कर रहा था. बताया जाता है कि मछली पकड़ने के दौरान बाडर्र क्रॉस होने के आरोप में पाकिस्तानी सेना ने नीरज समेत सभी 9 लोगों को पकड़ लिया.
नीरज की पत्नी पूजा ने बताया कि नीरज के मालिक ने फोन कर उन्हें यह जानकारी दी. पूजा ने बताया कि 3 साल पहले उसकी नीरज से शादी हुई थी. नीरज जब कमाने के लिए गुजरात गया था, उस दौरान वह गर्भवती थी. बाद में उसने बेटे को जन्म दिया. अब उसका बेटा एक साल का होने वाला है, जिसे लेकर वो अपने पति की वतन वापसी के लिए दर-दर भटक रही है. अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रही है. लेकिन, उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
पूजा ने कहा, 'करीब डेढ़ साल हो गए हैं. उसके पति नीरज पाकिस्तान में किस हालत में हैं, उनका क्या हाल है, कुछ नहीं पता. उनसे बातचीत भी नहीं होती है. कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई. लेकिन, अधिकारियों ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया.' वहीं, इस मामले में एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस मामले से अवगत कराने के लिए चिट्टी लिखी गई है.
ये भी पढ़ेंः बरेली में फोन पर बात करते हुए घर से निकले किशोर का गला कटा शव तालाब के किनारे मिला