ETV Bharat / bharat

राजस्थान : IPL मैचों में सट्टा लगाने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, 500 करोड़ रुपये का मिला हिसाब - Rajasthan Hindi News

राजस्थान में एटीएस जयपुर की टीम ने कोटा में दो जगह दबिश देकर IPL मैच में बड़े पैमाने पर चल रहे सट्टे का भंडाफोड़ किया है. दोनों जगह से कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस को करीब 500 करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है.

Jaipur ATS arrested 9 accused
Jaipur ATS arrested 9 accused
author img

By

Published : May 8, 2023, 7:44 PM IST

जयपुर. राजस्थान में आईपीएल क्रिकेट मैच में बड़े पैमाने पर चल रहे सट्टे का भंडाफोड़ करते हुए जयपुर एटीएस ने सोमवार को कोटा में दो जगह कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान एटीएस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों जगहों से एटीएस को करीब 500 करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है. इनके कब्जे से 61 मोबाइल, 4 लैपटॉप और सट्टे के सॉफ्टवेयर भी जब्त किए गए हैं.

एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि कोटा ग्रामीण इलाके में IPL मैचों में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी की जानकारी मुखबिर से मिली थी. इस पर सोमवार को उप महानिरीक्षक अंशुमान भौमिया के नेतृत्व में दो जगह दबिश दी गई. उन्होंने बताया कि पहली कार्रवाई कोटा ग्रामीण इलाके के मंडाना में की गई, जहां से कोटा निवासी शोएब, रेहान उर्फ बंटी, जमील और अब्दुल हमीद को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से एक लैपटॉप, एक टैबलेट, एक एलईडी टीवी, अटैची सॉफ्टवेयर के साथ 23 मोबाइल जब्त किए हैं. इन आरोपियों के पास से अब तक हुए IPL मैचों का 195 करोड़ रुपए का हिसाब मिला है.

पढ़ें. IPL Match के दौरान फायर और फूड सेफ्टी को लेकर निगम का निरीक्षण, जांच दल ने उठाए सवाल

कोटा में दो कार्रवाई : उन्होंने बताया कि दूसरी कार्रवाई कोटा जिले के नांता में पार्श्वनाथ अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 816 और 818 में की गई. यहां से कोटा निवासी टीकम, दक्ष अग्रवाल, विकास, पंकज और सारांश को गिरफ्तार किया गया. यहां दबिश में पुलिस ने अटैची सॉफ्टवेयर के साथ 38 मोबाइल, तीन लैपटॉप और तीन बेटिंग सॉफ्टवेयर जब्त किए हैं. यहां एटीएस को IPL के अभी तक हुए मैचों का 300 करोड़ रुपए का हिसाब मिला है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

जयपुर. राजस्थान में आईपीएल क्रिकेट मैच में बड़े पैमाने पर चल रहे सट्टे का भंडाफोड़ करते हुए जयपुर एटीएस ने सोमवार को कोटा में दो जगह कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान एटीएस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों जगहों से एटीएस को करीब 500 करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है. इनके कब्जे से 61 मोबाइल, 4 लैपटॉप और सट्टे के सॉफ्टवेयर भी जब्त किए गए हैं.

एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि कोटा ग्रामीण इलाके में IPL मैचों में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी की जानकारी मुखबिर से मिली थी. इस पर सोमवार को उप महानिरीक्षक अंशुमान भौमिया के नेतृत्व में दो जगह दबिश दी गई. उन्होंने बताया कि पहली कार्रवाई कोटा ग्रामीण इलाके के मंडाना में की गई, जहां से कोटा निवासी शोएब, रेहान उर्फ बंटी, जमील और अब्दुल हमीद को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से एक लैपटॉप, एक टैबलेट, एक एलईडी टीवी, अटैची सॉफ्टवेयर के साथ 23 मोबाइल जब्त किए हैं. इन आरोपियों के पास से अब तक हुए IPL मैचों का 195 करोड़ रुपए का हिसाब मिला है.

पढ़ें. IPL Match के दौरान फायर और फूड सेफ्टी को लेकर निगम का निरीक्षण, जांच दल ने उठाए सवाल

कोटा में दो कार्रवाई : उन्होंने बताया कि दूसरी कार्रवाई कोटा जिले के नांता में पार्श्वनाथ अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 816 और 818 में की गई. यहां से कोटा निवासी टीकम, दक्ष अग्रवाल, विकास, पंकज और सारांश को गिरफ्तार किया गया. यहां दबिश में पुलिस ने अटैची सॉफ्टवेयर के साथ 38 मोबाइल, तीन लैपटॉप और तीन बेटिंग सॉफ्टवेयर जब्त किए हैं. यहां एटीएस को IPL के अभी तक हुए मैचों का 300 करोड़ रुपए का हिसाब मिला है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.