बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश पकड़ा गया है. किरन नाम का यह बदमाश शहर में हो रही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था.
मुठभेड़ के दौरान किरन को पैर में गोली लग गई थी. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है. पुलिस को किरन के एक साथी को पकड़ने में भी सफलता मिली है. उसका नाम दासा बताया जा रहा है.
दो मार्च को किरन ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया था. इसके बाद उसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी.
पढ़ें-बिहार में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता और चाचा पर चाकू से हमला
टीम को बदमाशों की गतिविधि की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया. बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर भी हमला किया. मुठभेड़ में एक पुलिस कॉन्स्टेबल के घायल होने की सूचना है.