ETV Bharat / bharat

Karnataka terror suspect arrested: कर्नाटक में आतंकियों से जुड़ा संदिग्ध गिरफ्तार - कर्नाटक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस ने एक शख्स को आतंकियों से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके लिंक के बारे में जानकारी जुटा रही है.

Bengaluru Police arrested another man over terror suspects case
कर्नाटक में आतंकियों से जुड़ा संदिग्ध गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 12:35 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. कुछ सप्ताह पहले आतंकवादी गतिविधियों को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उसके कब्जे से हथियार और हथगोले बरामद किए गए थे. पुलिस ने इस मामले में चार साल से पुलिस की गिरफ्त से फरार मोहम्मद अरशद खान को गिरफ्तार कर किया है.

वर्ष 2017 में नूर अहमद के अपहरण और हत्या मामले में मोहम्मद अरशद खान आरोपी था लेकिन उस समय वह नाबालिग था. बाद में अरशद खान हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित 17 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल होकर कुख्यात हो गया. कई बार जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने आई तो वह अपना गला काटकर आत्महत्या का नाटक करता था. लेकिन 27 अगस्त की सुबह 5 बजे पुलिस को आरटी नगर के एक घर में अरशद खान की मौजूदगी की सूचना मिली और पुलिस ने घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की.

ये भी पढ़ें- Honour Killing In Karnataka: पिता ने बेटी की हत्या कर दफनाया, तीन गिरफ्तार

यह पुष्टि करने के बाद कि आरोपी घर में है, वह सीधे दरवाजा तोड़कर घर में घुस गयी. इसी दौरान उसने चाकू लेकर गला काटने की कोशिश की. उसने दूसरी मंजिल से नीचे कूदने की भी कोशिश की. पुलिस ने कहा कि समय रहते उसे दबोच लिया गया. बेंगलुरु की सीसीबी पुलिस ने कहा कि हाल ही में पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन उन पांचों को ग्रेनेड सप्लाई करने वाला आरोपी जुनैद विदेश भाग गया. अरशद खान को हिरासत में लिया गया है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. क्या आरोपी फिलहाल जुनैद के संपर्क में है? पुलिस ने बताया कि इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि वह आतंकी गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल है या नहीं.

बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. कुछ सप्ताह पहले आतंकवादी गतिविधियों को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उसके कब्जे से हथियार और हथगोले बरामद किए गए थे. पुलिस ने इस मामले में चार साल से पुलिस की गिरफ्त से फरार मोहम्मद अरशद खान को गिरफ्तार कर किया है.

वर्ष 2017 में नूर अहमद के अपहरण और हत्या मामले में मोहम्मद अरशद खान आरोपी था लेकिन उस समय वह नाबालिग था. बाद में अरशद खान हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित 17 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल होकर कुख्यात हो गया. कई बार जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने आई तो वह अपना गला काटकर आत्महत्या का नाटक करता था. लेकिन 27 अगस्त की सुबह 5 बजे पुलिस को आरटी नगर के एक घर में अरशद खान की मौजूदगी की सूचना मिली और पुलिस ने घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की.

ये भी पढ़ें- Honour Killing In Karnataka: पिता ने बेटी की हत्या कर दफनाया, तीन गिरफ्तार

यह पुष्टि करने के बाद कि आरोपी घर में है, वह सीधे दरवाजा तोड़कर घर में घुस गयी. इसी दौरान उसने चाकू लेकर गला काटने की कोशिश की. उसने दूसरी मंजिल से नीचे कूदने की भी कोशिश की. पुलिस ने कहा कि समय रहते उसे दबोच लिया गया. बेंगलुरु की सीसीबी पुलिस ने कहा कि हाल ही में पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन उन पांचों को ग्रेनेड सप्लाई करने वाला आरोपी जुनैद विदेश भाग गया. अरशद खान को हिरासत में लिया गया है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. क्या आरोपी फिलहाल जुनैद के संपर्क में है? पुलिस ने बताया कि इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि वह आतंकी गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.