बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पबजी गेम खेलने के आदी एक किशोर ने अपने पजबी पार्टनर को यात्रा करने से रोकने के लिए रेलवे पुलिस को फोन कर येलहंका रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना दे दी. इसके बाद रेलवे पुलिस में हड़कंप मच गया. तत्काल सभी यात्रियों को बाहर निकाल कर रेलवे पुलिस ने स्टेशन की जांच की, लेकिन सूचना झूठी निकली. रेलवे पुलिस ने कहा कि 30 मार्च को लड़के ने रेलवे पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल किया और कहा कि येलहंका रेलवे स्टेशन पर बम है. फोन कॉल आने पर पुलिस सतर्क हो गई और यात्रियों को स्टेशन से निकाल कर पूछताछ की. एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशन पर कुछ समय के लिए यात्रियों की पहुंच को सीमित कर दिया गया था.
किशोर को PUBG खेलने की तल है. उसका पबजी पार्टनर 30 मार्च को काचीगुडा एक्सप्रेस से यात्रा करने वाला था. अगर वह यात्रा पर चला जाता है तो उसका खेल बाधित हो जाता. इसलिए लड़के ने रेलवे पुलिस को फोन कर स्टेशन पर बम होने की गलत जानकारी दे दी, ताकी उसका पार्टनर यात्रा न कर सके. जब जांच के बाद ट्रेन में कुछ नहीं मिला और पुलिस अधिकारियों ने उसी नंबर पर कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ था. इसके बाद पुलिस ने लड़के के माता-पिता से फोन पर संपर्क किया.
नाबालिग होने के कारण पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
किशोर अपने माता-पिता के साथ बेंगलुरु के येलहंका क्षेत्र में रहता है. नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि, उसके माता-पिता को लड़के पर नजर रखने और उसकी सही देखभाल करने की सलाह दी गई.
यह भी पढ़ें- 'पबजी' के प्रभाव में आकर नाबालिग लड़के ने मां और तीन भाई-बहनों की कर दी हत्या