बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में निर्माणाधीन मेट्रो का खंभा ढहने की घटना के सिलसिले में नागार्जुन विनिर्माण कंपनी (NCC), उसके पांच अधिकारियों और बेंगलुरू मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (BMRCL) के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार को हुए इस हादसे में एक महिला और उसके छोटे बच्चे की मौत हो गई थी. बुधवार को राज्य के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (Home minister Araga Jnanendra) ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह कंपनी की ओर से घोर लापरवाही का मामला है और हम इस पर जरूर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया इस मामले में नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी की पूजा जेई चैतन्य, मेथाई कंपनी के विकास सिंह पीएम, लक्ष्मी पति सुपरवाइजर, वेंकटेश शेट्टी बीएमआरसीएल के इंजीनियर, बीएमआरसीएल के महेश बेंडेकेरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लापरवाही से जानमाल का नुकसान हुआ. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं मामले के बारे में बात करते हुए पूर्वी डिवीजन के डीसीपी भीमा शंकर गुलेड ने बताया कि घटना के सिलसिले में गोविंदपुर थाने में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मृतका के पति लोहित की तहरीर पर गोविंदपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. हमने पहले ही जांच जारी रखी है और निर्माण कंपनी बीएमआरसीएल के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है उन्होंने कहा कि बीएमआरसीएल के अधिकारी पूछताछ के लिए पहले ही आ चुके हैं और पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि बेंगलुरु में रिंग रोड पर नागवारा में मंगलवार को सुबह 'नम्मा मेट्रो' निर्माण स्थल पर एक ढांचा गिरने से तेजस्विनी (28) और उसके ढाई साल के बेटे विहान की मौत हो गई थी. हादसे में महिला का पति और एक अन्य बेटी घायल हो गई थी.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में मेट्रो का खंभा गिरने से मां-बेटे की मौत