बेंगलुरु : मैसुरु रोड पर बेंगलुरु मेट्रो की विस्तारित पर्पल लाइन का रविवार को उद्घाटन किया गया. यहां 7.53 किलोमीटर लंबे इस खंड का उद्घाटन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया. केंद्रीय मंत्री ने मेट्रो में सफर भी किया.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, 'हमें नम्मा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है. बेंगलुरु शहर पूरे देश में आर्थिक रूप से संपन्न है और आईटी-बीटी क्षेत्र में अच्छी तरह से जाना जाता है. भारत में 60 करोड़ लोग शहरी क्षेत्रों में रहते हैं. कई प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक, अनुसंधान और चिकित्सा संस्थान हैं. केंद्र सरकार बेंगलुरु में सभी विकास कार्यों में सहायता प्रदान करेगी. मेट्रो रेलवे के चरण -1 का काम 2006 में शुरू हुआ और बेंगलुरु मेट्रो आज भी प्रसिद्ध है. मेट्रो यातायात देश भर के 27 शहरों में उपलब्ध है.'
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, 'आजादी के बाद से 17% लोग शहरों में रह रहे हैं. 2030 तक भारत में 60 करोड़ लोग शहरों में रहेंगे. यूपीए सरकार ने दस साल की शहरी परियोजनाओं पर 1.57,000 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि मोदी सरकार ने छह साल में 1.57 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं.'
गौरतलब है कि नम्मा मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के तहत बनी इस लाइन पर छह स्टेशन हैं नयनदहल्ली, आर आर नगर, ज्ञानभारती, पत्तनगेरे, केंगेरी बस टर्मिनल और केंगेरी. बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) का अनुमान है कि हर दिन 75,000 लोग इस लाइन पर यात्रा करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, इस लाइन को बनाने के लिए बीएमआरसीएल ने अवसंरचना पर 1,560 करोड़ रुपये और भूमि अधिग्रहण पर 360 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
मैं निजी तौर पर बड़ी परियोजनाओं की निगरानी करूंगा : बोम्मई
वहीं, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि, नम्मा मेट्रो बेंगलुरु की भविष्य की कड़ी है. उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर बेंगलुरु की बड़ी परियोजनाओं की निगरानी करेंगे और अपने कामकाज के दिन का पहला घंटा इन योजनाओं के पर्यवेक्षण को देंगे.
यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'बेंगलुरु के लिए हमारे पास विशाल दृष्टिकोण है. सबसे बड़ी चुनौती यह है कि क्या हम इन परियोजनाओं को लागू करने की समयसीमा के अनुरूप कार्य करने में सक्षम होते हैं या नहीं. इसलिए शीघ्र योजना, सटीक योजना और योजना को सटीक तरीके से लागू करना अहम है.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अहम परियोजनाओं की जवाबदेही जरूरी है. उन्होंने कहा, 'बेंगलुरु के संबंध में मैंने फैसला लिया कि मैं व्यक्तिगत रूप से महानगर की सभी बड़ी परियोजनाओं की प्रगति का पर्यवेक्षण मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा करूंगा. अगले 20 दिनों में मेरी सूचना पट्टिका तैयार हो जाएगी, वहां रोजाना की प्रगति दर्ज होगी और मैं अपने कामकाज का पहला घंटा बेंगलुरु की विशाल परियोजनाओं की प्रगति के पर्यवेक्षण पर व्यय करूंगा.'
पढ़ें- दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी, पिंक और ग्रे मेट्रो को मिली हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन परियोजनाओं की वह निगरानी करेंगे उनमें मेट्रो, बाह्य रिंग रोड और सिटी सेंटर से हवाई अड्डे तक बनने वाली हाई स्पीड ट्रेन शामिल है.