बेंगलुरु: एक चौंकाने वाली घटना में एक व्यक्ति ने पत्नी को अपार्टमेंट की लिफ्ट में तलाक दे दिया. आरोप है कि दहेज की खातिर वह पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था. पत्नी जब मायके से उसकी मांग पूरी नहीं करा पाई तो उसने ये कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि एक महिला ने इस संबंध में अपने पति मुहम्मद अकरम के खिलाफ बेंगलुरु के सुद्दुगुंटेपल्या पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत के मुताबिक 30 लाख रुपये के दहेज के साथ शादी करने वाले मुहम्मद अकरम ने शादी के कुछ दिनों बाद अपनी पत्नी को और पैसे के लिए परेशान करना शुरू कर दिया. उसने रमजान के मौके पर अपने पिता के घर से 10 लाख रुपये और लाने के लिए कहा. महिला का आरोप है कि रमजान के त्योहार की समाप्ति के कुछ दिनों बाद पति ने उसे अपने अपार्टमेंट में बुलाया और पैसे नहीं दे पाने के कारण लिफ्ट में ही तलाक दे दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- जुआ में पत्नी हारा, फिर बीवी से ही मांगे दो लाख रुपये, नहीं मिले पैसे तो दिया तलाक