बेंगलुरु: दुबई से बेंगलुरु आई एक फ्लाइट में से 24 सोने के बिस्कुट जब्त (gold biscuits found under passenger seat on flight) किये गए. इस सोने के बिस्कुट की कीमत 1.37 करोड़ रुपये बताए जा रहे हैं. हैरान की बात यह है कि ये सोना किसी यात्री से नहीं बल्कि पैसेंजर सीट के नीचे छुपाये गए थे.
जानकारी के मुताबिक, दुबई से इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी, जिसमें कुल 2.80 किलो वजन के 24 सोने के बिस्कुट छुपाये गए थे. फ्लाइट बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद कस्टम अधिकारियों ने छापामारी की.
इस दौरान उन्होंने पैसेंजर सीट की जांच की, जिसके नीचे से 1.37 करोड़ रुपये का सोना निकला. सोना जब्त कर (Gold seized in Dubai flight) आगे की जांच जारी रखी गई है.
जांचकर्ताओं को संदेह है कि तस्करी की प्लानिंग के तहत तस्कर ने सोने के बिस्कुट फ्लाइट में छिपाये (gold biscuits hidden in flight) थे. इसके बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के बाद तस्कर के अन्य एक गिरोह द्वारा उन्हें चालाकी से निकाल लिये जाने वाले थे.