ETV Bharat / bharat

Bengaluru airport CISF personnel : बेंगलुरु हवाई अड्डे के लिए CISF के अतिरिक्त 1700 कर्मियों की तैनाती को मंजूरी - Bengaluru international airport

बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Bengaluru international airport) पर सीआईएसएफ के 1700 और जवान तैनात होंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में केआईए के टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया था

Bengaluru airport
बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 5:13 PM IST

नई दिल्ली : हाल में विस्तारित बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Bengaluru international airport) को आतंकवाद रोधी सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने करीब 1,700 सीआईएसएफ कर्मियों (1,700 CISF personnel) की नई तैनाती को मंजूरी दी है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि यह तैनाती कर्नाटक की राजधानी में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर पहले से तैनात अर्द्धसैनिक बल के 3,500 पुरुष और महिला कर्मियों के अतिरिक्त होगी.

अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यात्रियों की तलाशी, उनके सामान की जांच और व्यापक सशस्त्र हाइजैक निरोधक और आतंकवाद रोधी सुरक्षा प्रदान करता है.

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल में बेंगलुरु हवाई अड्डे के लिए वहां तैनात 3,500 कर्मचारियों के अलावा करीब 1,700 सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती को मंजूरी दी है.

अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे के नए टर्मिनल-2 के संचालन के मद्देनजर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों द्वारा सुरक्षा ऑडिट किए जाने के बाद इसे मंजूरी दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में केआईए के टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया था, जिसे 5,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार किया गया.

हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या बढ़ने तथा ज्यादा चेक-इन काउंटर की जरूरत के मद्देनजर और कर्मियों की तैनाती की जरूरत थी. दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए केंद्र द्वारा हाल में 1,400 सीआईएसएफ कर्मियों की अतिरिक्त वृद्धि को मंजूरी दी गई थी.

अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ वर्तमान में देश में 66 नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा करता है और इस तरह के कुछ अन्य प्रतिष्ठानों पर तैनाती को युक्तिसंगत बनाने और वृद्धि करने की प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें- कर्नाटक : इंडिगो फ्लाइट में टिश्यू पेपर पर लिखा मिला 'बम', सनसनी

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : हाल में विस्तारित बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Bengaluru international airport) को आतंकवाद रोधी सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने करीब 1,700 सीआईएसएफ कर्मियों (1,700 CISF personnel) की नई तैनाती को मंजूरी दी है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि यह तैनाती कर्नाटक की राजधानी में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर पहले से तैनात अर्द्धसैनिक बल के 3,500 पुरुष और महिला कर्मियों के अतिरिक्त होगी.

अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यात्रियों की तलाशी, उनके सामान की जांच और व्यापक सशस्त्र हाइजैक निरोधक और आतंकवाद रोधी सुरक्षा प्रदान करता है.

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल में बेंगलुरु हवाई अड्डे के लिए वहां तैनात 3,500 कर्मचारियों के अलावा करीब 1,700 सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती को मंजूरी दी है.

अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे के नए टर्मिनल-2 के संचालन के मद्देनजर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों द्वारा सुरक्षा ऑडिट किए जाने के बाद इसे मंजूरी दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में केआईए के टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया था, जिसे 5,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार किया गया.

हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या बढ़ने तथा ज्यादा चेक-इन काउंटर की जरूरत के मद्देनजर और कर्मियों की तैनाती की जरूरत थी. दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए केंद्र द्वारा हाल में 1,400 सीआईएसएफ कर्मियों की अतिरिक्त वृद्धि को मंजूरी दी गई थी.

अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ वर्तमान में देश में 66 नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा करता है और इस तरह के कुछ अन्य प्रतिष्ठानों पर तैनाती को युक्तिसंगत बनाने और वृद्धि करने की प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें- कर्नाटक : इंडिगो फ्लाइट में टिश्यू पेपर पर लिखा मिला 'बम', सनसनी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.