ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के बेंगलुरु में लेन देन में दोस्त की हत्या कर थाने में समर्पण - लोन दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

कर्नाटक के बेंगलुरु एक शख्स ने अपने साथी की हत्या कर थाने में समर्पण कर दिया. आरोप है कि लोन के नाम पर रुपये ठगे जाने से आरोपी नाराज था.

Bengaluru: A friend who committed murder and brought the body to the police station in his car...!
कर्नाटक के बेंगलुरु में लेन देन में दोस्त की हत्या कर थाने समर्पण
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 7:06 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 11:36 AM IST

बेंगलुरु: एक ऐसी घटना हुई है जहां आरोपी ने महिला समाज सहित राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण देने की बात कहकर कई लोगों से पैसे लेने वाले एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया. राजशेखर ने राममूर्तिनगर थाने में महेशप्पा की हत्या करने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

राजशेखर कल महेशप्पा को पैसे देने की बात कहकर कार में लेकर आया था. अवलाहल्ली के पास कार में दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में राजशेखर ने महेशप्पा के सिर पर रॉड से वार कर दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने बयान दिया कि उसकी (महेशप्पा) कार में मौत हो गई. हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों से आगे पूछताछ की है.

क्या है मामला: नंजनागुडु के हिमनगुंडी गांव के महेशप्पा और आरोपी राजशेखर 13 साल से एक-दूसरे को जानते थे. महेशप्पा सहकारी-संघ में शामिल हो गए और उसने कई लोगों से यह विश्वास दिलाते हुए धन लिया कि वह विभिन्न बैंकों से योजनाओं के तहत ऋण दिलवा देगा. कहा जाता है कि पैसा मिलने के महीनों बाद भी उसने कर्ज नहीं दिलवाया.

ये भी पढ़ें- दत्तक पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने से इनकार नहीं किया जा सकता : अदालत

यही नहीं उसने लोगों से लिए पैसे भी नहीं लौटाए. इस तरह से उसने लोगों को ठगा. आरोपी राजशेखर और उसकी मां महेशप्पा के साथ आर्थिक लेन-देन में शामिल थे. राजशेखर ने अपना घर बेचकर पैसे दे दिए थे. पता चला है कि राजशेखर ने पुलिस को बताया कि एक दोस्त द्वारा की गई धोखाधड़ी से उसे करोड़ों का नुकसान हुआ है.

बेंगलुरु: एक ऐसी घटना हुई है जहां आरोपी ने महिला समाज सहित राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण देने की बात कहकर कई लोगों से पैसे लेने वाले एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया. राजशेखर ने राममूर्तिनगर थाने में महेशप्पा की हत्या करने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

राजशेखर कल महेशप्पा को पैसे देने की बात कहकर कार में लेकर आया था. अवलाहल्ली के पास कार में दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में राजशेखर ने महेशप्पा के सिर पर रॉड से वार कर दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने बयान दिया कि उसकी (महेशप्पा) कार में मौत हो गई. हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों से आगे पूछताछ की है.

क्या है मामला: नंजनागुडु के हिमनगुंडी गांव के महेशप्पा और आरोपी राजशेखर 13 साल से एक-दूसरे को जानते थे. महेशप्पा सहकारी-संघ में शामिल हो गए और उसने कई लोगों से यह विश्वास दिलाते हुए धन लिया कि वह विभिन्न बैंकों से योजनाओं के तहत ऋण दिलवा देगा. कहा जाता है कि पैसा मिलने के महीनों बाद भी उसने कर्ज नहीं दिलवाया.

ये भी पढ़ें- दत्तक पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने से इनकार नहीं किया जा सकता : अदालत

यही नहीं उसने लोगों से लिए पैसे भी नहीं लौटाए. इस तरह से उसने लोगों को ठगा. आरोपी राजशेखर और उसकी मां महेशप्पा के साथ आर्थिक लेन-देन में शामिल थे. राजशेखर ने अपना घर बेचकर पैसे दे दिए थे. पता चला है कि राजशेखर ने पुलिस को बताया कि एक दोस्त द्वारा की गई धोखाधड़ी से उसे करोड़ों का नुकसान हुआ है.

Last Updated : Nov 23, 2022, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.