ETV Bharat / bharat

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पर होगा बंगाल के नतीजों का असर : सिन्हा

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम का असर अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव पर जरूर होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.

यशवंत सिन्हा
यशवंत सिन्हा
author img

By

Published : May 3, 2021, 9:11 AM IST

हजारीबाग : तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का कहना है कि पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम का असर अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव पर पड़ेगा.

झारखंड के हजारीबाग में अपने निवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिन्हा ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव और 2024 के आम चुनावों पर भी पश्चिम बंगाल विधानसभा के नतीजों का असर अवश्य होगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव के आए नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए. पूर्व भाजपा नेता ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा के इन वरिष्ठ नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निजी हमले किए उससे वहां की जनता बहुत नाराज हुई और आज के परिणाम उसी के नतीजे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा के इस हाल की जिम्मेदारी स्वयं प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह एवं जेपी नड्डा को लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- भाजपा के खिलाफ विपक्ष के कमांडर के रूप में उभरीं ममता बनर्जी !

गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों की विधानसभा चुनावों के परिणाम रविवार को घोषित किए गए, जिनमें पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा में 292 सीटों के लिए हुए चुनावों में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को 214 सीटें तथा भाजपा को 76 सीटें मिली हैं. अन्य के खाते में केवल दो सीट गई है.

हजारीबाग : तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का कहना है कि पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम का असर अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव पर पड़ेगा.

झारखंड के हजारीबाग में अपने निवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिन्हा ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव और 2024 के आम चुनावों पर भी पश्चिम बंगाल विधानसभा के नतीजों का असर अवश्य होगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव के आए नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए. पूर्व भाजपा नेता ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा के इन वरिष्ठ नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निजी हमले किए उससे वहां की जनता बहुत नाराज हुई और आज के परिणाम उसी के नतीजे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा के इस हाल की जिम्मेदारी स्वयं प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह एवं जेपी नड्डा को लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- भाजपा के खिलाफ विपक्ष के कमांडर के रूप में उभरीं ममता बनर्जी !

गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों की विधानसभा चुनावों के परिणाम रविवार को घोषित किए गए, जिनमें पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा में 292 सीटों के लिए हुए चुनावों में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को 214 सीटें तथा भाजपा को 76 सीटें मिली हैं. अन्य के खाते में केवल दो सीट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.