ETV Bharat / bharat

राज्यपाल धनखड़ आज नंदीग्राम के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा - nandigram-today

पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ आज नंदीग्राम में जाएंगे. उन्होंने शुक्रवार काे ट्वीट करके यह जानकारी दी. वह चुनाव बाद हुई हिंसा से प्रभावित इलाकाें का दौरा करेंगे.

बंगाल के राज्यपाल
बंगाल के राज्यपाल
author img

By

Published : May 15, 2021, 7:20 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ आज नंदीग्राम में चुनाव बाद हुई हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. राज्यपाल ने शुक्रवार काे ट्वीट किया कि शनिवार को वह दक्षिण केंदमारी, बंकिम मोड़, चिल्लाग्राम गांव, नंदीग्राम बाजार, टाउन क्लब और आसपास के इलाकों का दौरा करेंगे.

ट्वीट
ट्वीट

इससे पहले वह गुरुवार को कूचबिहार के सीतलकूची भी गए थे, जहां नाराज लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और 'वापस जाओ' के नारे भी लगाए.

आपकाे बता दें कि राज्य में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान सीतलकूची में केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार ग्रामीणों की मौत हो गई थी.

चुनाव बाद हिंसा से प्रभावित जिले के दौरे पर गए राज्यपाल धनखड़ ने कहा था कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुए हमलों से वह सकते में हैं. उन्होंने कहा कि देश कोविड की चुनौती से जूझ रहा है तथा पश्चिम बंगाल को महामारी और चुनाव बाद हुई हिंसा की दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. उनके अनुसार यह हिंसा केवल इस आधार पर हो रही है क्योंकि कुछ लोगों ने अपनी मर्जी से वोट डालने का फैसला लिया.

वहीं, दिनहाटा में दौरे पर गए राज्यपाल धनखड़ गुस्से में अपनी कार से बाहर आ गए और उन्होंने नारेबाजी कर रहे लोगों को कथित रूप से नहीं रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को डांट लगाई. दिनहाटा में करीब 15 लोग पोस्टरों के साथ मौजूद थे और 'भाजपा के राज्यपाल वापस जाओ' के नारे लगा रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को मौके से भगाया.

पढ़ें- चुनाव बाद हिंसा के हालात का जायजा लेने कूच बिहार गए राज्यपाल को दिखाए गए काले झंडे

राज्यपाल ने यहां पत्रकारों से कहा, मैं सकते में हूं, कानून का शासन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है, मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था कि ऐसा कुछ हो सकता है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ आज नंदीग्राम में चुनाव बाद हुई हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. राज्यपाल ने शुक्रवार काे ट्वीट किया कि शनिवार को वह दक्षिण केंदमारी, बंकिम मोड़, चिल्लाग्राम गांव, नंदीग्राम बाजार, टाउन क्लब और आसपास के इलाकों का दौरा करेंगे.

ट्वीट
ट्वीट

इससे पहले वह गुरुवार को कूचबिहार के सीतलकूची भी गए थे, जहां नाराज लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और 'वापस जाओ' के नारे भी लगाए.

आपकाे बता दें कि राज्य में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान सीतलकूची में केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार ग्रामीणों की मौत हो गई थी.

चुनाव बाद हिंसा से प्रभावित जिले के दौरे पर गए राज्यपाल धनखड़ ने कहा था कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुए हमलों से वह सकते में हैं. उन्होंने कहा कि देश कोविड की चुनौती से जूझ रहा है तथा पश्चिम बंगाल को महामारी और चुनाव बाद हुई हिंसा की दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. उनके अनुसार यह हिंसा केवल इस आधार पर हो रही है क्योंकि कुछ लोगों ने अपनी मर्जी से वोट डालने का फैसला लिया.

वहीं, दिनहाटा में दौरे पर गए राज्यपाल धनखड़ गुस्से में अपनी कार से बाहर आ गए और उन्होंने नारेबाजी कर रहे लोगों को कथित रूप से नहीं रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को डांट लगाई. दिनहाटा में करीब 15 लोग पोस्टरों के साथ मौजूद थे और 'भाजपा के राज्यपाल वापस जाओ' के नारे लगा रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को मौके से भगाया.

पढ़ें- चुनाव बाद हिंसा के हालात का जायजा लेने कूच बिहार गए राज्यपाल को दिखाए गए काले झंडे

राज्यपाल ने यहां पत्रकारों से कहा, मैं सकते में हूं, कानून का शासन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है, मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था कि ऐसा कुछ हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.