कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकती हैं. उम्मीद है कि वह वित्त विभाग अपने पास रखेंगी और चंद्रिमा भट्टाचार्य को उस विभाग में राज्य मंत्री बना सकती हैं. सरकार के एक शीर्ष सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पूर्व वित्त मंत्री डॉ. अमित मित्रा को सलाहकार बनाया जा सकता है. मित्रा ने अपने खराब स्वास्थ्य के कारण मंत्री के रूप में बने रहने में असमर्थता व्यक्त की थी.
सूत्र ने बताया कि पिछले सप्ताह सुब्रत मुखर्जी के आकस्मिक निधन के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता और कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय को पंचायत विभाग का प्रभार दिया जा सकता है.
उत्तर बंगाल की दिनहाटा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव में 1.64 लाख के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल करने वाले उदयन गुहा को मंत्री बनाए जाने की संभावना है.
(पीटीआई-भाषा)