ETV Bharat / bharat

बंगाल: 04 माह बाद परिजनों को मिला भाजपा नेता का शव, हुआ अंतिम संस्कार - Bengal BJP leader

बंगाल में विधानसभा चुनाव (assembly elections in bengal) के बाद हुई हिंसा में कथित रूप से मारे गए अभिजीत सरकार के शव का आखिरकार उनके परिजनों को सौंप दिया गया. दक्षिण कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के आवास के पास एक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

बंगाल
बंगाल
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 10:23 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) के पदाधिकारी अभिजीत सरकार की हत्या (murder of abhijit sarkar) के चार महीने बाद गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर से अभिजीत का शव (deadbody of abhijit) सौंपने के दौरान हुए झगड़े के बाद भाजपा के एक नेता ने होमगार्ड को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया.

बंगाल में विधानसभा चुनाव (assembly elections in bengal) के बाद हुई हिंसा में कथित रूप से मारे गए अभिजीत सरकार के शव का बाद में दक्षिण कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के आवास के पास एक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुए एक वीडियो में कथित तौर पर भाजपा नेता देबदत्त माजी (BJP leader Debdutt Maji) को नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मुर्दाघर में होमगार्ड को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है, जहां अभिजीत सरकार का शव रखा गया था. यह घटना तब हुई जब भाजपा नेताओं और अभिजीत सरकार के परिवार के सदस्यों को मुर्दाघर परिसर के बाहर लंबे समय तक इंतजार करने के लिए मजबूर किया गया. कोलकाता की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को निर्देश दिया कि अभिजीत का शव उसके परिवार को सौंप दिया जाए.

पढ़ें : बंगाल चुनाव बाद हिंसा: सीबीआई के सामने आने लगे नए मामले

माजी ने संवाददाताओं से कहा कि वे (अस्पताल के अधिकारी) अभिजीत के शव को हमें सौंपने में देर कर रहे थे और होमगार्ड चालाकी से काम कर रहा था. झगड़े और धक्का-मुक्की हो रही थी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुरू में कहा था कि अगर माजी के होमगार्ड को थप्पड़ मारने का आरोप सही साबित होता है तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ने सही काम किया.

घोष ने संवाददाताओं से कहा कि एक होमगार्ड ने भाजपा के सदस्यों और समर्थकों को परेशान करने की हिम्मत कैसे की? ममता बनर्जी का प्रशासन कानून के किसी भी शासन की परवाह नहीं करता है. आपको (होमगार्ड) पता होना चाहिए कि आपके पास कई साल की सेवा बाकी है और ममता बनर्जी आपको हमेशा नहीं बचाएंगी.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) के पदाधिकारी अभिजीत सरकार की हत्या (murder of abhijit sarkar) के चार महीने बाद गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर से अभिजीत का शव (deadbody of abhijit) सौंपने के दौरान हुए झगड़े के बाद भाजपा के एक नेता ने होमगार्ड को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया.

बंगाल में विधानसभा चुनाव (assembly elections in bengal) के बाद हुई हिंसा में कथित रूप से मारे गए अभिजीत सरकार के शव का बाद में दक्षिण कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के आवास के पास एक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुए एक वीडियो में कथित तौर पर भाजपा नेता देबदत्त माजी (BJP leader Debdutt Maji) को नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मुर्दाघर में होमगार्ड को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है, जहां अभिजीत सरकार का शव रखा गया था. यह घटना तब हुई जब भाजपा नेताओं और अभिजीत सरकार के परिवार के सदस्यों को मुर्दाघर परिसर के बाहर लंबे समय तक इंतजार करने के लिए मजबूर किया गया. कोलकाता की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को निर्देश दिया कि अभिजीत का शव उसके परिवार को सौंप दिया जाए.

पढ़ें : बंगाल चुनाव बाद हिंसा: सीबीआई के सामने आने लगे नए मामले

माजी ने संवाददाताओं से कहा कि वे (अस्पताल के अधिकारी) अभिजीत के शव को हमें सौंपने में देर कर रहे थे और होमगार्ड चालाकी से काम कर रहा था. झगड़े और धक्का-मुक्की हो रही थी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुरू में कहा था कि अगर माजी के होमगार्ड को थप्पड़ मारने का आरोप सही साबित होता है तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ने सही काम किया.

घोष ने संवाददाताओं से कहा कि एक होमगार्ड ने भाजपा के सदस्यों और समर्थकों को परेशान करने की हिम्मत कैसे की? ममता बनर्जी का प्रशासन कानून के किसी भी शासन की परवाह नहीं करता है. आपको (होमगार्ड) पता होना चाहिए कि आपके पास कई साल की सेवा बाकी है और ममता बनर्जी आपको हमेशा नहीं बचाएंगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.