बेलगावी: बेलगावी तालुक के बासुर्थे गांव में एक अमानवीय घटना घटी जहां एक व्यक्ति ने आंगनवाड़ी सहायिका की नाक सिर्फ इसलिए काट दी क्योंकि आंगनवाड़ी के बच्चे फूल तोड़ रहे थे. सुगंधा मोरे (50) एक आंगनवाड़ी सहायिका हैं जिनके साथ मारपीट की गई. घर की मालकिन कल्याणी मोरे पर आरोप है. गंभीर रूप से घायल सुंगधा को बेलगावी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि आंगनवाड़ी के बच्चों ने पड़ोसी के घर के सामने लगे फूल तोड़ दिए. इसी बात को लेकर घर के मालिक ने आंगनबाडी सहायिका से गाली-गलौज की और उस पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. घटना एक जनवरी को आंगनवाड़ी केंद्र के सामने हुई. मामला देर से प्रकाश में आया.
नाक कटने के बाद अधिक खून बहने के चलते से महिला की हालत गंभीर है. खेल-खेल में आंगनबाडी के बच्चों ने आंगनबाडी के बगल वाले घर के परिसर में लगे चमेली के फूल तोड़ लिए. इससे गुस्साए घर के मालिक ने आंगनबाडी सहायिका पर इस तरह हमला बोल दिया. आरोप है कि बच्चों की गलती पर उसने महिला के साथ मारपीट भी की.
सुगंधा के पति शारीरिक रूप से अक्षम हैं. पीड़िता आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में काम करके परिवार का भरण-पोषण करती है. जानलेवा हमले के कारण सुगंधा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. इस संबंध में काकती पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
इस संबंध में जब ईटीवी भारत ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक एएम बसवराजू से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मैं आंगनवाड़ी सहायिका के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए शहर पुलिस आयुक्त को पत्र लिखूंगा. वहीं, उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला के इलाज का खर्च भी देने के लिए हमारे विभाग को पत्र लिखा जाएगा. वहीं शहर के पुलिस आयुक्त एस.एन.सिद्धारमप्पा ने ईटीवी भारत को बताया कि काकती पुलिस मारपीट मामले में आरोपी की तलाश में सक्रिय है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दूसरी तरफ राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ (सीटू) की जिला कमेटी ने भी मामले की निंदा करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कहा गया कि आंगनवाड़ी सहायिका सुगंधा मोरे पर एक व्यक्ति ने मामूली बात पर जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गया. अफसोस की बात है कि अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश जताया कि जिले में महिलाओं को कोई सुरक्षा नहीं है.