ETV Bharat / bharat

छिंदवाड़ाः भिखारी ने पत्नी को 90 हजार की बाइक दी गिफ्ट, सड़क पर लोगों में बांटी मिठाई - छिंदवाड़ा भिखारी ने खरीदी बाइक

छिंदवाड़ा में पत्नी के बीमार होने पर भिखारी पति ने 90,000 रुपये की मोपेड खरीदकर उसे गिफ्ट दे दी. ताकि बुढ़ापे में पत्नी को परेशानी न हो. भिखारी का यह कारनामा वाकई काबिल ए तारीफ है. वहीं बाइक खरीदने के बाद भिखारी ने लोगों के बीच जाकर मिठाई भी बांटी, जिन लोगों ने उसकी मदद की थी. (chhindwara beggar buy bike)

chhindwara beggar buy bike
भिखारी
author img

By

Published : May 22, 2022, 10:32 PM IST

छिंदवाड़ा। पति दिव्यांग था तो दोनों मिलकर ट्राइसिकल से भीख मांगते थे, जहां जरूरत पड़ती पत्नी पैदल ट्राइसाइकिल को धक्का मारती थी. जब पत्नी बीमार हो गई तो भिखारी पति ने 90,000 रुपये की मोपेड खरीदकर उसे गिफ्ट दे दी. ताकि बुढ़ापे में पत्नी को परेशानी न हो. भिखारी का यह कारनामा वाकई काबिल ए तारीफ है. वहीं बाइक खरीदने के बाद भिखारी ने लोगों के बीच जाकर मिठाई भी बांटी, जिन लोगों ने उसकी मदद की थी. (chhindwara beggar buy bike)

छिंदवाड़ा भिखारी

भीख मांगकर करते थे गुजाराः संतोष साहू दोनों पैरों से दिव्यांग है, उसे ट्राइसाइकिल मिली हुई थी. वो ट्राइसाइकिल में बैठता था और पत्नी धक्का मारती थी. दोनों भीख मांग कर गुजारा करते थे. कई वर्षों से यही चलता था अक्सर सड़कों पर भीख मांगते हुए दिख जाया करते थे, लेकिन अचानक एक बार पत्नी बीमार हो गई. ऐसे में संतोष के सामने गंभीर संकट आ गया. (beggar in chhindwara)

पत्नी को तकलीफ में देख खरीदी बाइकः भिखारी संतोष साहू की पत्नी मुन्नी, ट्राइसाइकिल धकेल कर कमजोर हो गई. बीमार होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. संतोष कुमार साहू ने बताया कि इलाज में उसने 50,000 रुपये खर्च किये हैं. फिर भी उसके सामने परिवार चलाने का संकट था कि आखिर कमजोर पत्नी ट्राइसाइकिल को कैसे धक्का दे पाएगी. (chhindwara beggar initiative)

ETV Bharat Impact: दिव्यांगों को MP में मिलेगा ई-रिक्शा, खराब बैटरी वाली ट्राइसाइकिल की छुट्टी

4 साल तक जोड़ी रकमः पत्नी को आराम देने के लिए संतोष साहू ने 90,000 रुपये की नगद में मोपेड बाइक खरीद ली. संतोष बताते हैं कि उसमें करीब 4 वर्षों तक एक-एक रुपए जोड़ा. अब वह आराम से पत्नी को पीछे बिठाकर भीख मांगता है.

छिंदवाड़ा। पति दिव्यांग था तो दोनों मिलकर ट्राइसिकल से भीख मांगते थे, जहां जरूरत पड़ती पत्नी पैदल ट्राइसाइकिल को धक्का मारती थी. जब पत्नी बीमार हो गई तो भिखारी पति ने 90,000 रुपये की मोपेड खरीदकर उसे गिफ्ट दे दी. ताकि बुढ़ापे में पत्नी को परेशानी न हो. भिखारी का यह कारनामा वाकई काबिल ए तारीफ है. वहीं बाइक खरीदने के बाद भिखारी ने लोगों के बीच जाकर मिठाई भी बांटी, जिन लोगों ने उसकी मदद की थी. (chhindwara beggar buy bike)

छिंदवाड़ा भिखारी

भीख मांगकर करते थे गुजाराः संतोष साहू दोनों पैरों से दिव्यांग है, उसे ट्राइसाइकिल मिली हुई थी. वो ट्राइसाइकिल में बैठता था और पत्नी धक्का मारती थी. दोनों भीख मांग कर गुजारा करते थे. कई वर्षों से यही चलता था अक्सर सड़कों पर भीख मांगते हुए दिख जाया करते थे, लेकिन अचानक एक बार पत्नी बीमार हो गई. ऐसे में संतोष के सामने गंभीर संकट आ गया. (beggar in chhindwara)

पत्नी को तकलीफ में देख खरीदी बाइकः भिखारी संतोष साहू की पत्नी मुन्नी, ट्राइसाइकिल धकेल कर कमजोर हो गई. बीमार होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. संतोष कुमार साहू ने बताया कि इलाज में उसने 50,000 रुपये खर्च किये हैं. फिर भी उसके सामने परिवार चलाने का संकट था कि आखिर कमजोर पत्नी ट्राइसाइकिल को कैसे धक्का दे पाएगी. (chhindwara beggar initiative)

ETV Bharat Impact: दिव्यांगों को MP में मिलेगा ई-रिक्शा, खराब बैटरी वाली ट्राइसाइकिल की छुट्टी

4 साल तक जोड़ी रकमः पत्नी को आराम देने के लिए संतोष साहू ने 90,000 रुपये की नगद में मोपेड बाइक खरीद ली. संतोष बताते हैं कि उसमें करीब 4 वर्षों तक एक-एक रुपए जोड़ा. अब वह आराम से पत्नी को पीछे बिठाकर भीख मांगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.