लखनऊ: समाजवादी पार्टी नेता आजम खां और अब्दुल्ला आजम खां विधान भवन पहुंचे. दोनों ने विधायक पद की शपथ ली. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उनको शपथ दिलाई. यूपी विधानसभा का बजट सत्र (UP Vidhan Sabha Budget Session) आज से शुरू हो गया है. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी विधान भवन पहुंचे.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खां को उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया था. जेल से रिहा होने के बाद उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सहित काफी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया. वहीं, सपा मुखिया व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उनके रिहा होने का खुशी जताई.
आजम खां 26 फरवरी, 2020 से जेल में बंद थे. 80 से अधिक मामलों में आजम खान के ऊपर केस चल रहे हैं. वहीं, 89 मामलों में उन्हें अब तक जमानत मिल चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि ट्रायल कोर्ट से रेगुलर बेल मिलने तक अंतरिम आदेश लागू रहेगा. वो भ्रष्टाचार समेत कई अन्य मामलों में पिछले 27 महीने से सीतापुर जेल में बंद थे. उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद उनका जेल से बाहर आने का मार्ग प्रशस्त हुआ.
ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा सत्र से पहले सपा विधायकों का प्रदर्शन, महंगाई पर सरकार को घेरा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप