नई दिल्ली: सोमवार यानी 19 जुलाई से से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session Of Lok Sabha) से पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक बुलाई है. अभी तक विभिन्न दलों के 40 नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी उपस्थिति को लेकर हामी भर दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक उपराष्ट्रपति (M Venkaiah Naidu) के आधिकारिक आवास पर होगी. राज्यसभा में इस बार सदन के नये नेता पीयूष गोयल हैं. उन्होंने थावरचंद गहलोत का स्थान लिया है. गहलोत को पिछले दिनों कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
पढ़ें: नायडू ने काेराेना महामारी काे सबसे गंभीर चुनौती करार दिया
पढ़ें:कोविड और टीकाकरण के बारे में गलत सूचना गंभीर चिंता का विषय : उपराष्ट्रपति
इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. गोयल ने शुक्रवार को दिन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा से मुलाकात की थी.
(पीटीआई-भाषा)