ETV Bharat / bharat

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमृतसर के वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह

देश में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है और इसी मौके पर अमृतसर के वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाता है. इस समारोह को देखने के लिए हजारों लोग पूरे देश से यहा पहुंचते हैं.

Beating Retreat Ceremony at Wagah-Attari Border
वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 7:11 PM IST

अमृतसर: आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. जहां सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और इसे देखने के लिए हजारों लोग वहां पहुंचे. वहीं शाम को सैकड़ों किलोमीटर दूर अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह देखने के लिए भी हजारों लोग यहां पहुंचे. प्रत्येक साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को यहां खास बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाता है.

इस समारोह को देखने के लिए हर साल पूरे देश से हजारों लोग तो आते ही हैं, साथ ही विदेशों से भी सैकड़ों को लोग इस समारोह को देखने के लिए आते हैं. यह समारोह देश वासियों के भीतर जोश भर देता है. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हैं. इस समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रस्तुतियां दीं.

कब हुी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमृतसर के बाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत साल 1959 में हुई थी. इस समारोह के दौरान राष्ट्रगान बजाया जाता है और देशभक्ति के नारे लगाए जाते हैं. इसके अलावा यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.

भारत-पाक का होता है आमना-सामना: इस समारोह में भारत और पाकिस्तान के हजारों लोग यहां जमा होते हैं और देश भक्ति के नारे लगाते हैं. बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी करीब 2 घंटे तक चलती है. इसके बाद दोनों देशों की सीमा पर बने गेट बंद कर दिए जाते हैं और सूर्यास्त से पहले राष्ट्रीय ध्वज उतार लिए जाते हैं.

अमृतसर: आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. जहां सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और इसे देखने के लिए हजारों लोग वहां पहुंचे. वहीं शाम को सैकड़ों किलोमीटर दूर अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह देखने के लिए भी हजारों लोग यहां पहुंचे. प्रत्येक साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को यहां खास बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाता है.

इस समारोह को देखने के लिए हर साल पूरे देश से हजारों लोग तो आते ही हैं, साथ ही विदेशों से भी सैकड़ों को लोग इस समारोह को देखने के लिए आते हैं. यह समारोह देश वासियों के भीतर जोश भर देता है. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हैं. इस समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रस्तुतियां दीं.

कब हुी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमृतसर के बाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत साल 1959 में हुई थी. इस समारोह के दौरान राष्ट्रगान बजाया जाता है और देशभक्ति के नारे लगाए जाते हैं. इसके अलावा यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.

भारत-पाक का होता है आमना-सामना: इस समारोह में भारत और पाकिस्तान के हजारों लोग यहां जमा होते हैं और देश भक्ति के नारे लगाते हैं. बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी करीब 2 घंटे तक चलती है. इसके बाद दोनों देशों की सीमा पर बने गेट बंद कर दिए जाते हैं और सूर्यास्त से पहले राष्ट्रीय ध्वज उतार लिए जाते हैं.

Last Updated : Aug 15, 2023, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.