बेंगलुरु : बीबीएमपी (ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिका) ने अपार्टमेंट्स में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं.
बीबीएमपी ने अपने अधिकार क्षेत्र के अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स और रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशनों की प्रबंधन समितियों को मौजूदा दिशानिर्देशों और सरकारी आदेशों के साथ-साथ नए दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है.
इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन :
- अपार्टमेंट में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को शरीर के तापमान की जांच करानी होगी.
- सैनिटाइजेशन, फेस मास्क अनिवार्य है.
- अपार्टमेंट में जाने वाले बाहरी लोगों को अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखना होगा.
- अंतरराज्यीय आगंतुकों को आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, अन्यथा उन्हें क्वारंटाइन रहना होगा.
- स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे.
- जिम में केवल 60% क्षमता के साख खोले जाएं.
- ज्यादा भीड़ के साथ कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे.
- होम डिलीवरी, कूरियर और अन्य सेवाओं के कर्मचारियों को अपार्टमेंट या मुख्य द्वार के बाहर इंतजार करने के लिए कहना होगा.
- अगर कोई कोरोना का पॉजिटिव केस मिलता है तो अपार्टमेंट में सभी को सहयोग करना होगा.
- अगर घर में होम आइसोलेशन की जगह नहीं है तो कोविड केयर सेंटर या अस्पतालों में जाएं.