ETV Bharat / bharat

बिहार के औरंगाबाद में नदी की दो धाराओं के बीच फंसे युवक को यूं बचाया गया, देखें VIDEO - ईटीवी भारत न्यूज

औरंगाबाद में सोन पुल से नीचे गिरा एक शख्स जख्मी हालत में रात भर बेहोश पड़ा रहा. सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी. बारूण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने मौके पर पहुंचकर तुरंत अपने कपड़े उतारे और पुल से नीचे छलांग लगा दी. पढ़ें.

aurangabad
aurangabad
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 4:08 PM IST

औरंगाबाद: खनन और अवैध शराब के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाला बारुण थाना क्षेत्र का सोन नदी इन दिनों थाना प्रभारी की बहादुरी के कारण चर्चा में है, जहां पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. बारूण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान (Barun SHO Kamlesh Paswan) ने दिलेरी दिखाते हुए सोन नदी में गिरे एक व्यक्ति को नदी में कूदकर (Barun SHO saved life in Aurangabad) बाहर निकाला.

पढ़ें- सड़क पार करते समय गिरा युवक, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

सोन पुल से नीचे गिरा व्यक्ति: 35 वर्षीय अखिलेश चौधरी के परिजनों ने बताया कि वह बारूण थाना क्षेत्र के ग्राम धुरिया में अपने ससुराल आए थे. रात में अंधेरे के कारण सोन पुल से नीचे गिर गए थे. अखिलेश गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी हैं. गिरने के बाद बुरी तरह से घायल हो जाने की वजह से बेहोश हो गए और किसी को खबर भी नहीं कर पाए. सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों ने उसे नदी में पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.

थानेदार कमलेश पासवान ने पुल से लगाई छलांग : सूचना पाकर सोन नदी के दक्षिणी पुल पहुंचे थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने युवक को नदी में बालू के टीले पर पड़ा देखा. जिसके दोनों तरफ नदी की चौड़ी धारा बह रही थी. थानाध्यक्ष ने वर्दी उतारी और गमछा पहन कर पुल से नदी में कूद (Thanedar Kamlesh Paswan jumped off the bridge) गये और तैरते हुए टीले पर पड़े व्यक्ति के पास पहुंच उसे होश में लाया और फिर क्रेन की मदद से उसे ऊपर लाया गया.

बहादुर थानाध्यक्ष ने बचाई शख्स की जान: घायल युवक को बारूण सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस के इस मानवीय चेहरे की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. थाना क्षेत्र में यूं तो हर दिन ट्रैक्टर, शराब और बालू पकड़े जाने की खबरें आती थीं लेकिन कमलेश पासवान ने पुलिस का नया चेहरा पेश किया है. उनकी बहादुरी की चर्चा आज हर किसी की जुबान पर है.

"सूचना मिली कि कोई पुल से नीचे गिर गया है. हम आए तो समझ में नहीं आ रहा था कि युवक किधर गिरा हुआ है. सोन में दोनों तरफ पानी बह रहा है. हम तैरकर गए और युवक को बाहर निकाले."- कमलेश पासवान, थानाध्यक्ष, बारूण

औरंगाबाद: खनन और अवैध शराब के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाला बारुण थाना क्षेत्र का सोन नदी इन दिनों थाना प्रभारी की बहादुरी के कारण चर्चा में है, जहां पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. बारूण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान (Barun SHO Kamlesh Paswan) ने दिलेरी दिखाते हुए सोन नदी में गिरे एक व्यक्ति को नदी में कूदकर (Barun SHO saved life in Aurangabad) बाहर निकाला.

पढ़ें- सड़क पार करते समय गिरा युवक, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

सोन पुल से नीचे गिरा व्यक्ति: 35 वर्षीय अखिलेश चौधरी के परिजनों ने बताया कि वह बारूण थाना क्षेत्र के ग्राम धुरिया में अपने ससुराल आए थे. रात में अंधेरे के कारण सोन पुल से नीचे गिर गए थे. अखिलेश गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी हैं. गिरने के बाद बुरी तरह से घायल हो जाने की वजह से बेहोश हो गए और किसी को खबर भी नहीं कर पाए. सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों ने उसे नदी में पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.

थानेदार कमलेश पासवान ने पुल से लगाई छलांग : सूचना पाकर सोन नदी के दक्षिणी पुल पहुंचे थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने युवक को नदी में बालू के टीले पर पड़ा देखा. जिसके दोनों तरफ नदी की चौड़ी धारा बह रही थी. थानाध्यक्ष ने वर्दी उतारी और गमछा पहन कर पुल से नदी में कूद (Thanedar Kamlesh Paswan jumped off the bridge) गये और तैरते हुए टीले पर पड़े व्यक्ति के पास पहुंच उसे होश में लाया और फिर क्रेन की मदद से उसे ऊपर लाया गया.

बहादुर थानाध्यक्ष ने बचाई शख्स की जान: घायल युवक को बारूण सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस के इस मानवीय चेहरे की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. थाना क्षेत्र में यूं तो हर दिन ट्रैक्टर, शराब और बालू पकड़े जाने की खबरें आती थीं लेकिन कमलेश पासवान ने पुलिस का नया चेहरा पेश किया है. उनकी बहादुरी की चर्चा आज हर किसी की जुबान पर है.

"सूचना मिली कि कोई पुल से नीचे गिर गया है. हम आए तो समझ में नहीं आ रहा था कि युवक किधर गिरा हुआ है. सोन में दोनों तरफ पानी बह रहा है. हम तैरकर गए और युवक को बाहर निकाले."- कमलेश पासवान, थानाध्यक्ष, बारूण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.