ETV Bharat / bharat

आईएनएस मकर ने ढूंढ निकाला बार्ज पी 305 - INS Makar

उन्नत साइड-स्कैन सोनार को नियोजित करके आईएनएस मकर के खोज अभियान के दौरान बार्ज पी 305 समुद्र तल पर मिल गया है. हालांकि पी 305 और टगबोट नौका वाराप्रदा के शेष क्रू की तलाश जारी है.

barge
barge
author img

By

Published : May 22, 2021, 11:06 PM IST

मुंबई : उन्नत साइड-स्कैन सोनार को नियोजित करके आईएनएस मकर के खोज अभियान के दौरान बार्ज पी305 समुद्र तल पर मिल गया है. हालांकि पी305 और टगबोट नौका वाराप्रदा के शेष क्रू की तलाश जारी है.

बता दें कि बार्ज पी-305 पर सवार 66 कर्मचारियाें की माैत हाे चुकी है, इनमें से 30 की आधिकारिक तौर पर पहचान कर ली गई है. अब तक इसमें सवार 188 कर्मचारियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. बार्ज पी305 के 15 और टगबोट नौका वाराप्रदा के 11 कर्मी अब भी लापता हैं. जिनका पता लगाने के लिए नौसेना ने शनिवार को मुंबई अपतटीय क्षेत्र में विशेष गोताखोर टीमों को तैनात कर दिया.

उल्लेखनीय है कि बार्ज पी305 के 15 और टगबोट नौका वाराप्रदा चक्रवात तौकते के गुजरात तट से टकराने से कुछ घंटे पहले मुंबई के पास अरब सागर में फंस गया था.

पढ़ें :- बार्ज पी-305 में फंसे लोगों को कैसे बचाया गया, देखें वीडियो

मुंबई : उन्नत साइड-स्कैन सोनार को नियोजित करके आईएनएस मकर के खोज अभियान के दौरान बार्ज पी305 समुद्र तल पर मिल गया है. हालांकि पी305 और टगबोट नौका वाराप्रदा के शेष क्रू की तलाश जारी है.

बता दें कि बार्ज पी-305 पर सवार 66 कर्मचारियाें की माैत हाे चुकी है, इनमें से 30 की आधिकारिक तौर पर पहचान कर ली गई है. अब तक इसमें सवार 188 कर्मचारियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. बार्ज पी305 के 15 और टगबोट नौका वाराप्रदा के 11 कर्मी अब भी लापता हैं. जिनका पता लगाने के लिए नौसेना ने शनिवार को मुंबई अपतटीय क्षेत्र में विशेष गोताखोर टीमों को तैनात कर दिया.

उल्लेखनीय है कि बार्ज पी305 के 15 और टगबोट नौका वाराप्रदा चक्रवात तौकते के गुजरात तट से टकराने से कुछ घंटे पहले मुंबई के पास अरब सागर में फंस गया था.

पढ़ें :- बार्ज पी-305 में फंसे लोगों को कैसे बचाया गया, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.