बांका: बिहार के लाल ने राष्ट्रीय स्तर पर फिर परचम लहराया है. बांका जिले की करण सिंह ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर रिले रेस प्रतियोगिता में रतज पदक जीता है.करण सिंह के इस उपलब्धि पर माता-पिता फुले नहीं समा रहे हैं. दरअसल तमिलनाडू के कोयंबटूर में आयोजित नेशनल जूनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए रिले दौड़ प्रतियोगिता में पदक जीत कर नाम रोशन किया है.
बांका के करण सिंह ने जीता रजत पदक: बताया कि नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार से 70 लड़का-लड़की का दल हिस्सा लिया था. जिसमें छह बालक और दो बालिकाओं ने प्रतियोगिता में पदक हासिल की बांका का नाम रोशन किया है. इसके अलावा नेशनल जूनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार को शार्ट रनिंग में पहली बार पदक हासिल हुआ. करण सिंह इससे पहले भी कोलकाता में आयोजित इस्ट जोन नेशनल प्रतियोगिता में 4×100 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक एवं 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम कर चुका है.
जयपुर से बीसीए की पढ़ाई कर कर हैं: बता दें कि करण सिंह ने की प्रारंभिक शिक्षा बीडी अकादमी खेमीचक से हुई है. बारहवीं पास होने पर फिलवक्त वह मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर से बीसीए की पढ़ाई कर रहे हैं. बीडी अकादमी में ही स्पोर्ट्स शिक्षक चंद्रकमल सिंह के देखरेख में तैयारी शुरू की. शुरुआती दौर में ही कुछ कर गुजरने का शपथ लेकर पुरी तन्मयता से खेल ध्यान दिया है. बताया कि वह वर्तमान में कर्नाटक के उडपी में कोच जहीर अब्बास के निगरानी में तैयारी कर रहे हैं.
मिल रही बधाई: करण के पिता कुंदन कुमार सिंह किसान हैं, जबकि मां रीना सिंह गृहणी है. बकौल माता-पिता मुफलिसी के बाद भी पुत्र के हौसले को कम नहीं होने दिया है. करण के इस उपलब्धि पर मुखिया आशुतोष सिंह, मनोज सिंह, पंचायत के मुखिया सुभाष दास, अंशु सिंह आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दिया है.
ये भी पढ़ें:
जमुई: 35वें जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीते खिलाड़ियों का भव्य स्वागत