ETV Bharat / bharat

Bank Of India: ग्राहक ने बैंक कर्मचारी को पीटा, लोन के मामले को लेकर पहुंचा था बैंक, वीडियो आया सामने - ग्राहक ने बैंक कर्मचारी को पीटा

गुजरात के नादियाड में एक बैंक कर्मचारी को ग्राहक द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह घटना बीती 3 फरवरी को बैंक ऑफ इंडिया, नदियाड शाखा में हुई, जहां एक ग्राहक ने बैंक लोन के मामले को लेकर एक कर्मचारी को सबके सामने पीट दिया.

customer beat bank employee
ग्राहक ने बैंक कर्मचारी को पीटा
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 3:15 PM IST

नादियाड: गुजरात के नादियाड में एक बैंक कर्मचारी को ग्राहक द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह घटना बीती 3 फरवरी को बैंक ऑफ इंडिया, नदियाड शाखा में हुई, जहां एक ग्राहक ने बैंक लोन के मामले को लेकर एक कर्मचारी को सबके सामने पीट दिया. इस मामले में नदियाद टाउन थाने में एससी-एसटी (अत्याचार निवारण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

  • #WATCH | An employee of the Bank of India, Nadiad branch was thrashed by a customer over the issue of a bank loan on 3rd February. Case registered under SC-ST (Prevention of Atrocities Act) in Nadiad Town Police Station#Gujarat pic.twitter.com/JJbMzA2cOO

    — ANI (@ANI) February 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) की नडियाद शाखा में एक कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मनीष धनगर बैंक ऑफ इंडिया की नडियाद-कपड़वंज शाखा में बतौर अधिकारी लोन डेस्क संभाल रहे हैं, जिनके साथ दो लोगों ने मारपीट की, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई. अपनी शिकायत में, धनगर ने कहा कि 'शुक्रवार की दोपहर समर्थ ब्रह्मभट्ट नाम का एक ग्राहक शाखा पहुंचा और मुझे पीटना शुरू कर दिया.'

धनगर ने आगे कहा कि 'उसने मुझे तीन से चार थप्पड़ मारे और मुझे लात भी मारी. जब अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो समर्थ का दोस्त पार्थ, जो उसके साथ था, उसने भी मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी और मुझे लात मारी.' धनगर के मुताबिक, समर्थ उनसे और बैंक से नाराज था, क्योंकि बार-बार उन्हें हाउस इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी जमा करने के लिए फोन किया जा रहा था. समर्थ ने फोन पर धमकी दी थी कि वह बीमा पॉलिसी जमा नहीं करेगा.

पढ़ें: Techie Arrested in Sexual assault case: बेंगलुरु में नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला इंजीनियर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि समर्थ ने बैंक से होम लोन लिया था. ऑडिट के दौरान, यह पाया गया कि ग्राहक ने अपनी गृह बीमा पॉलिसी जमा नहीं की थी, जिसकी आवश्यकता थी, क्योंकि घर को बैंक के पास गिरवी नहीं रखा गया था. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

(एक्स्ट्रा इनपुट- आईएएनएस)

नादियाड: गुजरात के नादियाड में एक बैंक कर्मचारी को ग्राहक द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह घटना बीती 3 फरवरी को बैंक ऑफ इंडिया, नदियाड शाखा में हुई, जहां एक ग्राहक ने बैंक लोन के मामले को लेकर एक कर्मचारी को सबके सामने पीट दिया. इस मामले में नदियाद टाउन थाने में एससी-एसटी (अत्याचार निवारण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

  • #WATCH | An employee of the Bank of India, Nadiad branch was thrashed by a customer over the issue of a bank loan on 3rd February. Case registered under SC-ST (Prevention of Atrocities Act) in Nadiad Town Police Station#Gujarat pic.twitter.com/JJbMzA2cOO

    — ANI (@ANI) February 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) की नडियाद शाखा में एक कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मनीष धनगर बैंक ऑफ इंडिया की नडियाद-कपड़वंज शाखा में बतौर अधिकारी लोन डेस्क संभाल रहे हैं, जिनके साथ दो लोगों ने मारपीट की, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई. अपनी शिकायत में, धनगर ने कहा कि 'शुक्रवार की दोपहर समर्थ ब्रह्मभट्ट नाम का एक ग्राहक शाखा पहुंचा और मुझे पीटना शुरू कर दिया.'

धनगर ने आगे कहा कि 'उसने मुझे तीन से चार थप्पड़ मारे और मुझे लात भी मारी. जब अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो समर्थ का दोस्त पार्थ, जो उसके साथ था, उसने भी मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी और मुझे लात मारी.' धनगर के मुताबिक, समर्थ उनसे और बैंक से नाराज था, क्योंकि बार-बार उन्हें हाउस इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी जमा करने के लिए फोन किया जा रहा था. समर्थ ने फोन पर धमकी दी थी कि वह बीमा पॉलिसी जमा नहीं करेगा.

पढ़ें: Techie Arrested in Sexual assault case: बेंगलुरु में नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला इंजीनियर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि समर्थ ने बैंक से होम लोन लिया था. ऑडिट के दौरान, यह पाया गया कि ग्राहक ने अपनी गृह बीमा पॉलिसी जमा नहीं की थी, जिसकी आवश्यकता थी, क्योंकि घर को बैंक के पास गिरवी नहीं रखा गया था. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

(एक्स्ट्रा इनपुट- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.