मुंबई : महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है जिसने फर्जी दस्तावेज देकर भारतीय पासपोर्ट हासिल किया था. एक अधिकारी द्वारा यह जानकारी साझा की गई है. उन्होंने बताया कि एटीएस द्वारा पिछले साल एक गिरोह का भंडाफोड़ किए जाने के बाद से यह 22वीं गिरफ्तारी है.
पुलिस उप महानिरीक्षक (एटीएस) शिवदीप लांडे ने बताया कि बांग्लादेश के नोआखली के निवासी इर्शाद शहाबुद्दीन शेख (33) को शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट की सुविधा देने वाले एक गिरोह का पिछले साल एटीएस ने भंडाफोड़ किया था और एजेंसी ने हाल ही में इसी मामले में चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई से गिरफ्तारियां की थीं.
इसे भी पढ़ें-श्रीनगर : फायरिंग में एक की मौत, सेना ने चलाया तलाशी अभियान
शिवदीप लांडे ने बताया कि एटीएस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि शेख शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात) से आ रहा है, इसलिए एक टीम ने दिल्ली हवाईअड्डे से बाहर निकलते ही उसे पकड़ लिया.
उसे शनिवार सुबह मुंबई लाया गया और एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे आठ अक्टूबर तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया. डीआईजी ने बताया कि शेख ने पश्चिम बंगाल में भारतीय पहचान के दस्तावेज हासिल किए और फिर मुंबई में पासपोर्ट हासिल किया गया है और आगे की जांच जारी है.