बेंगलुरु: ग्राहकों को दिए जाने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट को हैक कर महंगे सामान खरीदने वाले आरोपी को दक्षिण पूर्व डिवीजन के सीईएन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रहने वाले बोम्मलूर लक्ष्मीपति के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से 4.16 करोड़ रुपये का माल बरामद किया.
आरोपी ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) से पढ़ाई की और बाद में कुछ समय तक दुबई और बेंगलुरु में निजी कंपनियों में काम किया. बाद में उसने क्रिप्टो करेंसी में निवेश, एथिकल और अनएथिकल हैकिंग सीखी और रिवॉर्ड 360 कंपनी की वेबसाइट हैक कर रिवॉर्ड प्वाइंट की जानकारी हासिल की. बाद में, उसने उन रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल सोने और चांदी की वस्तुएं, दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने के लिए किया.
इसी तरह, निजी बैंकों और कंपनियों के ग्राहकों तक पहुंचने वाले रिवॉर्ड पॉइंट का भी इस्तेमाल इस आरोपी ने किया. घटना की जानकारी के बाद दक्षिण पूर्व डिवीजन के सीईएन थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने चित्तूर स्थित साइबर हैकर लक्ष्मीपति को गिरफ्तार किया.
उसके पास 5.269 किलो सोना, 27.250 किलो चांदी, 11.13 लाख नकद, विभिन्न कंपनियों के 7 दोपहिया वाहन, फ्लिपकार्ट वॉलेट से 26 लाख, अमेज़ॅन वॉलेट से 3.50 लाख, 2 लैपटॉप, 3 मोबाइलफोन मिलाकर कुल 4.16 करोड़ का सामान जब्त किया गया. बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रिवॉर्ड प्वाइंट ग्राहकों तक नहीं पहुंच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस पर संदेह होने पर कंपनी ने हमारे विभाग में शिकायत दर्ज करायी. हमारे स्टाफ ने शिकायत दर्ज की, जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. रिवॉर्ड पॉइंट को नकदी के बदले बदला जा सकता है. पुलिस ने नकदी जब्त कर ली है. उसके बैंक में कुछ और पैसे जमे हुए हैं. एक बैंक खाते के 26 लाख और दूसरे बैंक खाते के 3 लाख रुपए फ्रीज कर दिए गए हैं.