ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

बांदीपोरा के गुरेज क्षेत्र के नौशेहरा नारद इलाके में 7 एके-47 राइफल, 2 पिस्टल के साथ भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद (arms and ammunition recovered in Bandipora) बरामद किया गया है.

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 10:48 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस
जम्मू-कश्मीर पुलिस

श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सात एके-47 राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद (arms and ammunition recovered in Bandipora) किए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी. बांदीपुरा जिले के सीमांत गुरेज सेक्टर के नौशेहरा नारद इलाके से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया.

  • Bandipora Police and Army recovered huge #arms & ammunition including 7 AK-47 rifles, 2 Pistols, 21 AK Magazines, 1190 rounds, 132 pistol rounds, 13 grenades & other #incriminating materials in Nowshehra Nard, Gurez area of #Bandipora. Case registered.@JmuKmrPolice

    — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कश्मीर जोन की पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, पुलिस और सेना ने बांदीपुरा के गुरेज़ इलाके के नौशेहरा नारद से 7 एके-47 राइफल, 2 पिस्तौल, 21 एके मैगजीन, 1190 कारतूस, पिस्तौल के 132 कारतूस, 13 ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. पुलिस ने बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

बांदीपुरा में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
बांदीपुरा में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 27 सितंबर 2022 को, 109 इन्फैंट्री ब्रिगेड के तत्वावधान में भारतीय सेना और पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा तक नौशेरा नारद के साथ एक तलाशी अभियान शुरू किया. तीन दिनों की खोज के बाद, नियंत्रण रेखा के बहुत करीब 29 सितंबर 2022 को नाले के किनारे एक ठिकाना मिला. खुदाई करने पर 07 एके राइफल्स, 02 चीनी पिस्टल, 13 चीनी ग्रेनेड, 21 एके मैगजीन, 04 पिस्टल मैगजीन, 1190 एके गोला बारूद और 132 पिस्टल गोला बारूद का विशाल हथियार बरामद किया गया.

बांदीपुरा में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
बांदीपुरा में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के पास इस बड़े आकार के युद्ध जैसे स्टोर की बरामदगी ने कश्मीर घाटी में हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे आतंकवादी समूहों को एक बड़ा झटका दिया है और अशांति और निर्दोष जीवन की हानि को रोका है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन हथियारों और युद्ध की तरह की दुकानों को संभवत: नियंत्रण रेखा पर गिरा दिया गया था क्योंकि आतंकवादियों और राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा भारतीय पक्ष में उठाया गया था और आगे बांदीपोरा और भीतरी इलाकों में अन्य क्षेत्रों में ले जाया गया था.

श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सात एके-47 राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद (arms and ammunition recovered in Bandipora) किए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी. बांदीपुरा जिले के सीमांत गुरेज सेक्टर के नौशेहरा नारद इलाके से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया.

  • Bandipora Police and Army recovered huge #arms & ammunition including 7 AK-47 rifles, 2 Pistols, 21 AK Magazines, 1190 rounds, 132 pistol rounds, 13 grenades & other #incriminating materials in Nowshehra Nard, Gurez area of #Bandipora. Case registered.@JmuKmrPolice

    — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कश्मीर जोन की पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, पुलिस और सेना ने बांदीपुरा के गुरेज़ इलाके के नौशेहरा नारद से 7 एके-47 राइफल, 2 पिस्तौल, 21 एके मैगजीन, 1190 कारतूस, पिस्तौल के 132 कारतूस, 13 ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. पुलिस ने बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

बांदीपुरा में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
बांदीपुरा में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 27 सितंबर 2022 को, 109 इन्फैंट्री ब्रिगेड के तत्वावधान में भारतीय सेना और पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा तक नौशेरा नारद के साथ एक तलाशी अभियान शुरू किया. तीन दिनों की खोज के बाद, नियंत्रण रेखा के बहुत करीब 29 सितंबर 2022 को नाले के किनारे एक ठिकाना मिला. खुदाई करने पर 07 एके राइफल्स, 02 चीनी पिस्टल, 13 चीनी ग्रेनेड, 21 एके मैगजीन, 04 पिस्टल मैगजीन, 1190 एके गोला बारूद और 132 पिस्टल गोला बारूद का विशाल हथियार बरामद किया गया.

बांदीपुरा में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
बांदीपुरा में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के पास इस बड़े आकार के युद्ध जैसे स्टोर की बरामदगी ने कश्मीर घाटी में हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे आतंकवादी समूहों को एक बड़ा झटका दिया है और अशांति और निर्दोष जीवन की हानि को रोका है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन हथियारों और युद्ध की तरह की दुकानों को संभवत: नियंत्रण रेखा पर गिरा दिया गया था क्योंकि आतंकवादियों और राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा भारतीय पक्ष में उठाया गया था और आगे बांदीपोरा और भीतरी इलाकों में अन्य क्षेत्रों में ले जाया गया था.

Last Updated : Sep 30, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.