ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद के प्राइवेट स्कूल में माथे पर टीका और हाथ में कलावा बांधने पर रोक, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद के एक निजी स्कूल में छात्रों को तिलक और कलावा बांधने से रोक दिया गया. इस बात को लेकर लोगों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

्
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 6:28 PM IST

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक निजी स्कूल में बच्चों को माथे पर टीका और हाथ में कलावा बांधने से मना किया गया. इससे जुड़ा एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कथित मामले के बाद एक समुदाय में काफी गुस्सा है. वायरल वीडियो पर खोड़ा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और आगे की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने दिए जांच के आदेश: मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. स्कूल पर पहुंची भीड़ का वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में पीड़ित छात्र बता रहा कि स्कूल में उसे माथे पर टीका लगाने से मना किया गया. इतना ही नहीं, जब वह राखी पहनकर स्कूल में आया, तब उसे वह भी पहनने से मना कर दिया गया. स्कूल प्रशासन पर यह आरोप है कि छात्र के हाथ से राखी के धागे को कटवा दिया गया था.

वहीं, इसके बाद कुछ हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध जताया है. मामले में पुलिस को भी शिकायत दी गई है. ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि उक्त प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक खोड़ा को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है.

पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान.
पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान.

सोशल मीडिया पर गरमाया मामला: सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसके साथ लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. हालांकि, स्कूल की तरफ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. मगर, पुलिस को दिए गए बयान में स्कूल ने इस आरोप से इनकार किया है. ऐसे में यह देखना होगा कि स्कूल की तरफ से क्या औपचारिक प्रतिक्रिया आती है. वहीं सबकी नजर इस पर भी है कि खोड़ा पुलिस इस मामले में आगे क्या कुछ जांच रिपोर्ट तैयार करती है.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद: कूड़े के विवाद में पड़ोसी की जमकर पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
  2. G20 Summit 2023: घर के बाहर लगाता था ऑटो, फंसाने के लिए पुलिस को दी बम की झूठी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक निजी स्कूल में बच्चों को माथे पर टीका और हाथ में कलावा बांधने से मना किया गया. इससे जुड़ा एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कथित मामले के बाद एक समुदाय में काफी गुस्सा है. वायरल वीडियो पर खोड़ा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और आगे की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने दिए जांच के आदेश: मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. स्कूल पर पहुंची भीड़ का वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में पीड़ित छात्र बता रहा कि स्कूल में उसे माथे पर टीका लगाने से मना किया गया. इतना ही नहीं, जब वह राखी पहनकर स्कूल में आया, तब उसे वह भी पहनने से मना कर दिया गया. स्कूल प्रशासन पर यह आरोप है कि छात्र के हाथ से राखी के धागे को कटवा दिया गया था.

वहीं, इसके बाद कुछ हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध जताया है. मामले में पुलिस को भी शिकायत दी गई है. ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि उक्त प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक खोड़ा को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है.

पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान.
पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान.

सोशल मीडिया पर गरमाया मामला: सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसके साथ लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. हालांकि, स्कूल की तरफ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. मगर, पुलिस को दिए गए बयान में स्कूल ने इस आरोप से इनकार किया है. ऐसे में यह देखना होगा कि स्कूल की तरफ से क्या औपचारिक प्रतिक्रिया आती है. वहीं सबकी नजर इस पर भी है कि खोड़ा पुलिस इस मामले में आगे क्या कुछ जांच रिपोर्ट तैयार करती है.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद: कूड़े के विवाद में पड़ोसी की जमकर पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
  2. G20 Summit 2023: घर के बाहर लगाता था ऑटो, फंसाने के लिए पुलिस को दी बम की झूठी सूचना, आरोपी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.