चन्दौली : जिले के धीना थाना अंतर्गत कमालपुर क्षेत्र के बहेरी गांव में एक सात वर्षीय बालक की फटे गुब्बारे को चबाने से मौत हो गई. चबाने के दौरान गुब्बारा उसके गले फंस गया, जिससे उसकी सांसें अटक गईं. परिजन मासूम को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालक के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, बहेरी गांव निवासी पंकज खरवार का सात वर्षीय पुत्र अभिनव शनिवार को स्कूल से आने के बाद देर शाम घर के पास गुब्बारा फुलाकर खेल रहा था. इसी बीच गुब्बारा फूट गया. नाराज अभिनव फूटे गुब्बारे के भाग को गुस्से में अपने मुंह के अंदर चबाने लगा. इस दौरान गुब्बारे का फूटा भाग उसके गले में चिपक गया. जिससे अभिनव वहीं जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा. आनन फानन में परिजन अभिनय को कमालपुर निजी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया. परिजन तत्काल अभिनय को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक तक बहुत देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने अभिनव को मृत घोषित कर दिया. अभिनय के मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. देर रात अभिनव का शव घर आते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. अभिनव अपने माता पिता का इकलौता बेटा था. अभिनव आदर्श पब्लिक स्कूल में कक्षा एक का छात्र था.
यह भी पढ़ें : Crime News : पड़ोसी युवक पर मासूम के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का आरोप, FIR दर्ज यह भी पढ़ें : संभल में छह माह की मासूम बच्ची को खिलाने के बहाने दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार |
इस बाबत मृतक के चाचा अरबिंद खरवार ने बताया कि 'अभिनव गुब्बारा फुलाकर खेल रहा था. इसी बीच गुब्बारा फूट गया, जिसके बाद फूटे गुब्बारे के भाग को अपने मुंह के अंदर चबाने लगा. इस दौरान गुब्बारे का हिस्सा उसके गले में चिपक गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. अभिनव कक्षा एक का छात्र था.'