ETV Bharat / bharat

100 Years of Delhi University: रद्द हुई बकरीद की छुट्टी, सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी

डीयू के शताब्दी समारोह को लेकर बकरीद की छुट्टी रद्द कर दी गई है. डीयू ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी घोषणा की है. नोटिस में कहा गया है कि विश्वविद्यालय में जो कर्मचारी 29 जून को त्योहार मनाना चाहते हैं, उन्हें कार्यालय में उपस्थित होने से छूट दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Jun 28, 2023, 11:54 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोग धूमधाम से बकरीद सेलिब्रेट करेंगे. छुट्टी के दिन लोग घूमने भी जाएंगे. परिवार और रिश्तेदार के लोग घर पर भी आयेंगे. लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में इस बार बकरीद पर छुट्टी नहीं रहेगी. डीयू में कार्यरत सभी कर्मचारियों को काम पर आना होगा. 29 जून को बकरीद के मौके पर डीयू में कार्यदिवस रहेगा. दरअसल, डीयू 100 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह मना रहा है. 30 जून को इस शताब्दी समारोह का समापन कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे. कार्यक्रम की तैयारी को देखते हुए बकरीद की छुट्टी को रद्द किया गया है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, शताब्दी समारोह का समापन समारोह शुक्रवार 30 जून को निर्धारित है. समारोह से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने की दृष्टि से, विश्वविद्यालय गुरुवार, 29 जून को सभी कर्मचारियों के लिए कार्य दिवस के रूप में मनाएगा. वहीं, नोटिस में यह भी कहा गया है कि विश्वविद्यालय में जो कर्मचारी 29 जून को त्योहार मनाना चाहते हैं, उन्हें कार्यालय में उपस्थित होने से छूट दी गई है. हालांकि, डीयू के इस नोटिस को लेकर डीयू शिक्षकों के एक वर्ग ने आपत्ति जताई है. शिक्षकों ने ईद-उल-जुहा के त्योहार के बावजूद 29 जून को कार्य दिवस के रूप में मनाने के विश्वविद्यालय के फैसले की निंदा की है और इस कदम को 'सांप्रदायिक और असंवेदनशील' करार दिया है.

फैसले को वापस लेने की मांग
सोशल मीडिया पर डीयू के इस नोटिस को लेकर कई मुस्लिम ट्विटर यूजर इस नोटिस को शेयर कर इसे गलत करार दे रहे हैं. अधिकतर यूजर का कहना है कि क्या दिल्ली यूनिवर्सिटी इस तरह के फैसले होली और दीवाली पर ले सकती है. बकरीद पर पहले से ही छुट्टी घोषित रहती है. इस दिन सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं बल्कि यहां अन्य समुदाय के लोग भी आते हैं. 29 जून को कार्यदिवस के फैसले को वापस लेना चाहिए

पीएम वर्चुअली 3 नए भवनों की रखेंगे नींव
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 जून को प्रस्तावित दौरे को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. कुलपति प्रो. योगेश सिंह सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. इसी कड़ी में उनकी अध्यक्षता में एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) पर एक बैठक आयोजित हुई. इसके अतिरिक्त एसी और ईसी के सदस्यों के साथ भी कुलपति ने अलग-अलग बैठकें की. कुलपति ने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल (दिल्ली विश्वविद्यालय खेल परिसर के मल्टीपर्पज हॉल) व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा कर के तैयारियों का जायजा भी लिया.

ये भी पढे़ंः Delhi University: शताब्दी समारोह शामिल होंगे पीएम मोदी, जानिए डीयू के अब तक के इतिहास के बारे में

कुलपति ने बताया कि समापन समारोह के अवसर पर मल्टीपर्पज हॉल के बेसमेंट में विश्वविद्यालय के गौरवपूर्ण 100 वर्षों की यात्रा पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन अवसर 30 जून को आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यातिथि होंगे और उनके साथ शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि होंगे. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से 3 नए भवनों की नींव भी रखेंगे.

डीयू द्वारा जारी अधिसूचना
डीयू द्वारा जारी अधिसूचना

ये भी पढे़ंः Delhi University SOL: फर्जी यूट्यूब चैनल से सावधान रहें छात्र, एडमिशन संबंधित गलत जानकारियां दी जा रही

नई दिल्ली: देशभर में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोग धूमधाम से बकरीद सेलिब्रेट करेंगे. छुट्टी के दिन लोग घूमने भी जाएंगे. परिवार और रिश्तेदार के लोग घर पर भी आयेंगे. लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में इस बार बकरीद पर छुट्टी नहीं रहेगी. डीयू में कार्यरत सभी कर्मचारियों को काम पर आना होगा. 29 जून को बकरीद के मौके पर डीयू में कार्यदिवस रहेगा. दरअसल, डीयू 100 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह मना रहा है. 30 जून को इस शताब्दी समारोह का समापन कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे. कार्यक्रम की तैयारी को देखते हुए बकरीद की छुट्टी को रद्द किया गया है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, शताब्दी समारोह का समापन समारोह शुक्रवार 30 जून को निर्धारित है. समारोह से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने की दृष्टि से, विश्वविद्यालय गुरुवार, 29 जून को सभी कर्मचारियों के लिए कार्य दिवस के रूप में मनाएगा. वहीं, नोटिस में यह भी कहा गया है कि विश्वविद्यालय में जो कर्मचारी 29 जून को त्योहार मनाना चाहते हैं, उन्हें कार्यालय में उपस्थित होने से छूट दी गई है. हालांकि, डीयू के इस नोटिस को लेकर डीयू शिक्षकों के एक वर्ग ने आपत्ति जताई है. शिक्षकों ने ईद-उल-जुहा के त्योहार के बावजूद 29 जून को कार्य दिवस के रूप में मनाने के विश्वविद्यालय के फैसले की निंदा की है और इस कदम को 'सांप्रदायिक और असंवेदनशील' करार दिया है.

फैसले को वापस लेने की मांग
सोशल मीडिया पर डीयू के इस नोटिस को लेकर कई मुस्लिम ट्विटर यूजर इस नोटिस को शेयर कर इसे गलत करार दे रहे हैं. अधिकतर यूजर का कहना है कि क्या दिल्ली यूनिवर्सिटी इस तरह के फैसले होली और दीवाली पर ले सकती है. बकरीद पर पहले से ही छुट्टी घोषित रहती है. इस दिन सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं बल्कि यहां अन्य समुदाय के लोग भी आते हैं. 29 जून को कार्यदिवस के फैसले को वापस लेना चाहिए

पीएम वर्चुअली 3 नए भवनों की रखेंगे नींव
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 जून को प्रस्तावित दौरे को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. कुलपति प्रो. योगेश सिंह सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. इसी कड़ी में उनकी अध्यक्षता में एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) पर एक बैठक आयोजित हुई. इसके अतिरिक्त एसी और ईसी के सदस्यों के साथ भी कुलपति ने अलग-अलग बैठकें की. कुलपति ने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल (दिल्ली विश्वविद्यालय खेल परिसर के मल्टीपर्पज हॉल) व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा कर के तैयारियों का जायजा भी लिया.

ये भी पढे़ंः Delhi University: शताब्दी समारोह शामिल होंगे पीएम मोदी, जानिए डीयू के अब तक के इतिहास के बारे में

कुलपति ने बताया कि समापन समारोह के अवसर पर मल्टीपर्पज हॉल के बेसमेंट में विश्वविद्यालय के गौरवपूर्ण 100 वर्षों की यात्रा पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन अवसर 30 जून को आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यातिथि होंगे और उनके साथ शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि होंगे. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से 3 नए भवनों की नींव भी रखेंगे.

डीयू द्वारा जारी अधिसूचना
डीयू द्वारा जारी अधिसूचना

ये भी पढे़ंः Delhi University SOL: फर्जी यूट्यूब चैनल से सावधान रहें छात्र, एडमिशन संबंधित गलत जानकारियां दी जा रही

Last Updated : Jun 28, 2023, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.