कोट्टायम: केरल के कोट्टायम जिले में बेकरी मालिक और उसके परिवार से एक गैंग ने मारपीट की, जिसमें बेकरी मालिक शिवकुमार, उनकी पत्नी कविता, और बेटे सिद्धिविनायक तथा काशीनाथ घायल हो गए. बेकरी में आए लोगों ने यह कहते हुए उनपर हमला कर दिया कि उनके द्वारा ऑर्डर किए क्रीम बन्स में पर्याप्त क्रीम नहीं थी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना बुधवार शाम को घटी जब बेकरी में छह लोग आए और चाय व क्रीम बन ऑर्डर किए. इसी बीच एक व्यक्ति ने बन में पर्याप्त क्रीम न होने की बात कहकर बेकरी मालिक को गाली देना शुरू कर दिया. दोनों के बीच कहासुनी होने के दौरान गैंग के लोग शिवकुमार के साथ मारपीट करने लगे. जब उसके परिवार द्वारा इसे रोकने की कोशिश की गई तो गैंग के सदस्यों ने उनके साथ भी मारपीट की. शिवकुमार की पत्नी कविता ने पुलिस को बताया कि घटना में हमलावरों ने उसकी उंगलियां तोड़ दीं.
यह भी पढ़ें-ट्रांसजेंडरों ने सुरक्षा गार्ड की कर दी धुनाई, जानिए क्या है मामला
वहीं, घटना में एक अन्य बुजुर्ग ग्राहक भी घायल हो गया. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि दुकान को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. उधर गैंग के लोगों ने भी पुलिस में बेकरी मालिक के द्वारा हमला किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.