ETV Bharat / bharat

पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की मेरठ में डॉक्टर गुरवीन से हुई सगाई, देश की राजनीतिक हस्तियां रही मौजूद

मेरठ के बाजवा परिवार (Bajwa family of Meerut) की बेटी डॉक्टर गुरवीन कौर और पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह हेयर (Minister Gurmeet Singh Hair) 7 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. रविवार को मेरठ के गाॉडविन होटल में केंद्रीय राज्यमंत्री, मंत्री, सांसद और तमाम विधायकों की मौजूदगी में रिंग समारोह संपन्न हुआ.

1
1
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 9:17 AM IST

कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह हेयर का मेरठ की डॉक्टर गुरवीन कौर से सगाई.

मेरठः पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री "गुरमीत सिंह हेयर" का मेरठ की डॉक्टर गुरवीन कौर से शादी का रिश्ता तय हुआ है. इस मौके पर रविवार की रात एक भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग कोने से आए अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि दोनों 7 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वहीं, 8 नवंबर को चंडीगढ़ में मंत्री की तरफ से एक शादी का रिसेप्शन आयोजित किया गया है.

ि
मेरठ के गॉडविन होटल में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री मंत्री गुरमीत सिंह हेयर और डॉक्टर गुरवीन कौर.

पिता हैं ओलिंपिक संघ के पदाधिकारी
मेरठ की डॉक्टर गुरवीन कौर बाजवा परिवार की बेटी हैं. मेरठ के गॉडविन होटल में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री मंत्री गुरमीत सिंह हेयर से उनका शादी का रिश्ता तय हुआ. रिंग समारोह के पहले होटल को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था होटल में आए हुए अतिथियों के लिए बाजवा परिवार की तरफ से खास इंतजाम किया गया था. इस दौरान देश भर से आए हुए अतिथि भी मौजूद रहे. बता दें कि डॉ. गुरवीन कौर के पिता भूपेंद्र सिंह गॉडविन समूह के निदेशक हैं. साथ ही भारतीय ओलिंपिक संघ के पदाधिकारी भी हैं.

3
रिंग समारोह में परिजनों के साथ गुरमीत सिंह हेयर और डॉक्टर गुरवीन कौर.

गॉडविन होटल में हुआ कार्यक्रम
पंजाब सरकार के मंत्री गुरमीत सिंह हेयर और डॉक्टर गुरवीन ने एक दूसरे को रिंग पहनाकर सगाई की रस्म निभाई. इस मौके पर खास मेहमान ही कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पूरा प्रोग्राम वधु पक्ष द्वारा गॉडविन होटल में सम्पन्न हुआ. इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए अतिथियों ने वर गुरमीत सिंह हेयर और वधु गुरवीन कौर को आशीर्वाद दिया. शादी कार्यक्रम 7 नवंबर को चंडीगढ़ में होगा. उसके बाद चंडीगढ़ में फॉरेस्ट हिल रिजॉर्ट में 8 नंवबर को शादी का रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा.

ि
मेरठ का बाजवा परिवार.

केंद्रीय राज्यमंत्री समेत सांसद और विधायक रहे मौजूद
पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की सगाई समारोह में शामिल होने पहुंचे लोगों का बाजवा परिवार की तरफ से स्वागत किया गया. गुरवीन कौर के भाई तनवीर बाजवा, चाचा जितेंद्र बाजवा, चचेरे भाई चिरंजीव बाजवा, बहनें हरमहर व हरलीन बाजवा आदि परिजनों सगाई के इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, शहर विधायक रफीक अंसारी, किठौर विधायक पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, सिवाल खास विधायक गुलाम मौहम्मद, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने शामिल होकर गुरमीत सिंह हेयर और गुरवीन कौर को उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामनायें दी.

ि
कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह हेयर और डॉक्टर गुरवीन कौर.


राकेश टिकैत और उत्तराखंड के डीजीपी भी पहुंचे
इस मौक़े पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवान के अलावा पंजाब सरकार के लगभग 10 से अधिक मंत्री भी शामिल हुए. इस भव्य कार्यक्रम में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार, पूर्व आईपीएस गुरदर्शन सिंह आदि समेत अलग अलग क्षेत्रों की काफी हस्तियां मौजूद रहीं. साथ ही अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा ने भी सगाई कार्यक्रम में पहुंचकर बधाई दी.

ि
डॉक्टर गुरवीन कौर और गुरमीत सिंह हेयर अपने परिजनों के साथ.

एमडी में टॉपर रही हैं गुरवीन कौर
मेरठ के प्रसिद्ध परिवार की बेटी डॉक्टर गुरवीन कौर की कक्षा बारह तक की पढ़ाई मसूरी से हुई है. इसके बाद उन्होंने सुभारती यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस और एमडी किया. एमडी में गुरवीन कौर टॉपर रही थी. वर्तमान समय में वह मेदांता हॉस्पिटल में वह रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात हैं.वहीं, अगर मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की शिक्षा बात करें तो उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह दूसरी बार बरनाला से विधायक हैं. उनके पास पंजाब सरकार में 5 विभाग हैं. सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर वह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

1
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह हेयर और डॉक्टर गुरवीन कौर.

गुरवीन कौर का परिवार
डॉक्टर गुरवीन कौर के छोटे भाई तनवीर बाजवा हैं. वह मौजूदा समय में इंग्लैंड से पढ़ाई करके हाल ही में लौटे हैं. अब व्यापार में परिवार का हाथ बंटा रहे हैं. जबकि गुरमीत के चाचाजी जितेंद्र बाजवा की तीन संतानें हैं. बेटे का नाम चिरंजीव बाजवा है. जबकि उनकी दो बेटियां हरमहर बाजवा और हरलीन बाजवा हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री और राघव चड्डा की यहां हुई थी शादी
बता दें कि बाजवा परिवार मेरठ के सबसे प्रसिद्ध परिवारों में से एक परिवार है. गॉडविन ग्रुप का गॉडविन स्कूल मेरठ, ऋषिकेश, जैसलमेर और गोवा में फाइव स्टार गॉडविन होटल की चेन है. वहीं प्रॉपर्टी और रियल इस्टेट में भी ग्रुप काफी नामचीन है. जानकारी के अनुसार जहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पूर्व में शादी हुई थी. उसके बाद फिर हाल ही में आप सांसद राघव सिंह चड्डा की शादी हुई. अब वहीं पंजाब सरकार के मंत्री गुरमीत सिंह हेयर और गुरवीन की रिंग सेरेमनी शाही अंदाज में हुई. दोनों 7 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

यह भी पढे़ं- पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की दुल्हनिया बनेंगी मेरठ की डॉ. गुरवीन कौर, 29 को होगी सगाई

यह भी पढे़ं- Ragneeti Wedding: दुल्हन-दूल्हा और घाराती, कुछ ऐसी रही परिणीति-राघव की शाही शादी, देखें लेटेस्ट Inside तस्वीरें

कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह हेयर का मेरठ की डॉक्टर गुरवीन कौर से सगाई.

मेरठः पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री "गुरमीत सिंह हेयर" का मेरठ की डॉक्टर गुरवीन कौर से शादी का रिश्ता तय हुआ है. इस मौके पर रविवार की रात एक भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग कोने से आए अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि दोनों 7 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वहीं, 8 नवंबर को चंडीगढ़ में मंत्री की तरफ से एक शादी का रिसेप्शन आयोजित किया गया है.

ि
मेरठ के गॉडविन होटल में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री मंत्री गुरमीत सिंह हेयर और डॉक्टर गुरवीन कौर.

पिता हैं ओलिंपिक संघ के पदाधिकारी
मेरठ की डॉक्टर गुरवीन कौर बाजवा परिवार की बेटी हैं. मेरठ के गॉडविन होटल में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री मंत्री गुरमीत सिंह हेयर से उनका शादी का रिश्ता तय हुआ. रिंग समारोह के पहले होटल को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था होटल में आए हुए अतिथियों के लिए बाजवा परिवार की तरफ से खास इंतजाम किया गया था. इस दौरान देश भर से आए हुए अतिथि भी मौजूद रहे. बता दें कि डॉ. गुरवीन कौर के पिता भूपेंद्र सिंह गॉडविन समूह के निदेशक हैं. साथ ही भारतीय ओलिंपिक संघ के पदाधिकारी भी हैं.

3
रिंग समारोह में परिजनों के साथ गुरमीत सिंह हेयर और डॉक्टर गुरवीन कौर.

गॉडविन होटल में हुआ कार्यक्रम
पंजाब सरकार के मंत्री गुरमीत सिंह हेयर और डॉक्टर गुरवीन ने एक दूसरे को रिंग पहनाकर सगाई की रस्म निभाई. इस मौके पर खास मेहमान ही कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पूरा प्रोग्राम वधु पक्ष द्वारा गॉडविन होटल में सम्पन्न हुआ. इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए अतिथियों ने वर गुरमीत सिंह हेयर और वधु गुरवीन कौर को आशीर्वाद दिया. शादी कार्यक्रम 7 नवंबर को चंडीगढ़ में होगा. उसके बाद चंडीगढ़ में फॉरेस्ट हिल रिजॉर्ट में 8 नंवबर को शादी का रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा.

ि
मेरठ का बाजवा परिवार.

केंद्रीय राज्यमंत्री समेत सांसद और विधायक रहे मौजूद
पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की सगाई समारोह में शामिल होने पहुंचे लोगों का बाजवा परिवार की तरफ से स्वागत किया गया. गुरवीन कौर के भाई तनवीर बाजवा, चाचा जितेंद्र बाजवा, चचेरे भाई चिरंजीव बाजवा, बहनें हरमहर व हरलीन बाजवा आदि परिजनों सगाई के इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, शहर विधायक रफीक अंसारी, किठौर विधायक पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, सिवाल खास विधायक गुलाम मौहम्मद, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने शामिल होकर गुरमीत सिंह हेयर और गुरवीन कौर को उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामनायें दी.

ि
कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह हेयर और डॉक्टर गुरवीन कौर.


राकेश टिकैत और उत्तराखंड के डीजीपी भी पहुंचे
इस मौक़े पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवान के अलावा पंजाब सरकार के लगभग 10 से अधिक मंत्री भी शामिल हुए. इस भव्य कार्यक्रम में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार, पूर्व आईपीएस गुरदर्शन सिंह आदि समेत अलग अलग क्षेत्रों की काफी हस्तियां मौजूद रहीं. साथ ही अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा ने भी सगाई कार्यक्रम में पहुंचकर बधाई दी.

ि
डॉक्टर गुरवीन कौर और गुरमीत सिंह हेयर अपने परिजनों के साथ.

एमडी में टॉपर रही हैं गुरवीन कौर
मेरठ के प्रसिद्ध परिवार की बेटी डॉक्टर गुरवीन कौर की कक्षा बारह तक की पढ़ाई मसूरी से हुई है. इसके बाद उन्होंने सुभारती यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस और एमडी किया. एमडी में गुरवीन कौर टॉपर रही थी. वर्तमान समय में वह मेदांता हॉस्पिटल में वह रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात हैं.वहीं, अगर मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की शिक्षा बात करें तो उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह दूसरी बार बरनाला से विधायक हैं. उनके पास पंजाब सरकार में 5 विभाग हैं. सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर वह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

1
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह हेयर और डॉक्टर गुरवीन कौर.

गुरवीन कौर का परिवार
डॉक्टर गुरवीन कौर के छोटे भाई तनवीर बाजवा हैं. वह मौजूदा समय में इंग्लैंड से पढ़ाई करके हाल ही में लौटे हैं. अब व्यापार में परिवार का हाथ बंटा रहे हैं. जबकि गुरमीत के चाचाजी जितेंद्र बाजवा की तीन संतानें हैं. बेटे का नाम चिरंजीव बाजवा है. जबकि उनकी दो बेटियां हरमहर बाजवा और हरलीन बाजवा हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री और राघव चड्डा की यहां हुई थी शादी
बता दें कि बाजवा परिवार मेरठ के सबसे प्रसिद्ध परिवारों में से एक परिवार है. गॉडविन ग्रुप का गॉडविन स्कूल मेरठ, ऋषिकेश, जैसलमेर और गोवा में फाइव स्टार गॉडविन होटल की चेन है. वहीं प्रॉपर्टी और रियल इस्टेट में भी ग्रुप काफी नामचीन है. जानकारी के अनुसार जहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पूर्व में शादी हुई थी. उसके बाद फिर हाल ही में आप सांसद राघव सिंह चड्डा की शादी हुई. अब वहीं पंजाब सरकार के मंत्री गुरमीत सिंह हेयर और गुरवीन की रिंग सेरेमनी शाही अंदाज में हुई. दोनों 7 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

यह भी पढे़ं- पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की दुल्हनिया बनेंगी मेरठ की डॉ. गुरवीन कौर, 29 को होगी सगाई

यह भी पढे़ं- Ragneeti Wedding: दुल्हन-दूल्हा और घाराती, कुछ ऐसी रही परिणीति-राघव की शाही शादी, देखें लेटेस्ट Inside तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.