नई दिल्ली: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता को 24 अगस्त को समाप्त कर दिया है. विश्व कुश्ती संघ ने यह फैसला भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव नहीं होने की वजह से लिया है. WFI की सदस्यता के खत्म होने की वजह से भारतीय रेसलर्स को एक नई समस्या का सामना करना पड़ेगा. भारतीय पहलवान देश के झंडे के अंतर्गत किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द होने के बाद तमाम राजनीतिक दलों ने भी सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि एक अपराधी को बचाने के लिए भारतीय कुश्ती संघ की बलि दे दी गई है.
-
भारतीय कुश्ती के लिए आज काला दिन है. बृजभूषण और उसके गुर्गों के कारण देश के पहलवान तिरंगे के साथ नहीं खेल पाएँगे. तिरंगा देश की शान है और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह जीतने के बाद तिरंगा को मैदान में लेकर दौड़े. ये बृजभूषण और उसके आदमी देश का कितना नुक़सान करेंगे.
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतीय कुश्ती के लिए आज काला दिन है. बृजभूषण और उसके गुर्गों के कारण देश के पहलवान तिरंगे के साथ नहीं खेल पाएँगे. तिरंगा देश की शान है और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह जीतने के बाद तिरंगा को मैदान में लेकर दौड़े. ये बृजभूषण और उसके आदमी देश का कितना नुक़सान करेंगे.
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) August 24, 2023भारतीय कुश्ती के लिए आज काला दिन है. बृजभूषण और उसके गुर्गों के कारण देश के पहलवान तिरंगे के साथ नहीं खेल पाएँगे. तिरंगा देश की शान है और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह जीतने के बाद तिरंगा को मैदान में लेकर दौड़े. ये बृजभूषण और उसके आदमी देश का कितना नुक़सान करेंगे.
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) August 24, 2023
इसी बीच निवर्तमान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने भी अपना आक्रोश जताया है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साक्षी मलिक ने पोस्ट किया है कि भारतीय कुश्ती के लिए आज काला दिन है. बृजभूषण और उसके गुर्गों के कारण देश के पहलवान तिरंगे के साथ नहीं खेल पाएंगे. तिरंगा देश की शान है और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह जीतने के बाद तिरंगा को मैदान में लेकर दौड़े.
-
भारतीय कुश्ती के लिए आज काला दिन है. बृजभूषण और उसके गुर्गों के कारण देश के पहलवान तिरंगे के साथ नहीं खेल पाएँगे. तिरंगा देश की शान है और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह जीतने के बाद तिरंगा को मैदान में लेकर दौड़े. ये बृजभूषण और उसके आदमी देश का कितना नुक़सान करेंगे.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतीय कुश्ती के लिए आज काला दिन है. बृजभूषण और उसके गुर्गों के कारण देश के पहलवान तिरंगे के साथ नहीं खेल पाएँगे. तिरंगा देश की शान है और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह जीतने के बाद तिरंगा को मैदान में लेकर दौड़े. ये बृजभूषण और उसके आदमी देश का कितना नुक़सान करेंगे.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 24, 2023भारतीय कुश्ती के लिए आज काला दिन है. बृजभूषण और उसके गुर्गों के कारण देश के पहलवान तिरंगे के साथ नहीं खेल पाएँगे. तिरंगा देश की शान है और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह जीतने के बाद तिरंगा को मैदान में लेकर दौड़े. ये बृजभूषण और उसके आदमी देश का कितना नुक़सान करेंगे.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 24, 2023
इसी तरह पहलवान बजरंग पूनिया ने भी लिखा है कि भारतीय कुश्ती के लिए आज काला दिन है. बृजभूषण और उसके गुर्गों के कारण देश के पहलवान तिरंगे के साथ नहीं खेल पाएंगे. आखिर एक अपराधी को बचाने के लिए भारतीय कुश्ती संघ की बलि दे दी गई.
ये भी पढ़ें: